मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, इतने पदों के लिए करें आवेदन

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षक भर्ती का इंतजार कर ले कर रहे लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मिडिल स्कूल के टीचर की भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी। ऐसे में कई दिनों से इंतजार कर रहे लोगों को शिक्षक बनने का सुनहरा मौका मिलेगा।

google news

6 अक्टूबर से शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से जूझ रहे थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। शुक्रवार यानी 30 सितंबर से हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मिडिल स्कूल के लिए टीचर की भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे। हायर सेकेंडरी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वहीं मिडिल स्कूलों में टीचर की भर्ती प्रक्रिया के लिए 6 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी।

18527 पदों पर भर्ती होने की संभावना

स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी की गई है जिस पर प्रोफाइल पंजीयन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या और आरक्षण से संबंधित दिशा-निर्देश आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग 7429 और जनजाति कार्य विभाग की 11098 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस तरह कुल 18527 पदों पर भर्ती होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों ने बताया सत्र के अंत तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार कई दिनों से इंतजार कर रहे थे उन्हें अब भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिल रहा है। आवेदक इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सुनहरे मौके का लाभ ले सकते हैं। अभ्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर और कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे थे तो इस मौके को गांव आए नहीं और आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।

google news