मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पीएससी ने निकाली 96 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख तक आवेदन कर उठाए लाभ

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका आया है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 96 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी। इसमें योग्य उम्मीदवार के साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें काफी लाभ मिलेगा।

google news

5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर उठाए लाभ

मध्यप्रदेश में इस समय कई युवा है जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार उचचेबण्दपबण्पद पर जाकर 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। निश्चेतना विशेषज्ञ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत राजपत्रित अस्थाई पद है जिसका वेतनमान 15600- 39100 प्लस 6600 ग्रेड पे छठे वेतन आयोग अनुसार सातवें वेतन में स्थानीय वेतनमान प्राप्त किए जाएंगे।

इन 96 पदों पर करें आवेदन

एमपीपीएससी की तरफ से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है। उनमें कुल 96 पद शामिल है। जिनमें अनारक्षित वर्ग के 26 पद, अनुसूचित जाति के 15 पद, अनुसूचित जनजाति के 19 पद ,ओबीसी के 26 पीडब्ल्यूएस के 10 पद आरक्षित हैं।

उम्मीदवार इस आधार पर करें आवेदन

वहीं आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष होना जरूरी है ।आयुगणना की तिथि 1 जनवरी 2023 से है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 32 है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगना विद्यार्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 6 हैं ।ऐसे में जो भी योग्य उम्मीदवार है उनके पास स्थान को उत्तर डिप्लोमा सीपीएस डिप्लोमा के साथ ही समतुल्य अहर्ता अथवा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद तथा मान्यता प्राप्त संबंधी विषय में इसका उत्तर डिग्री होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी और 11 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच इसमें संशोधन होगा।

google news