सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, MPPSC ने 460 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। एमपीपीएससी ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के 466 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।

google news

इतने पदों पर निकली भर्ती

एमपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के 466 पदों पर भर्ती निकाली है इसमें योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर लाभ ले सकता है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के जिन पदों पर भर्ती निकाली है उनमें असिस्टेंट इंजीनियर 427 पद, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल 34 पद, असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिक 5 पद, शामिल है जिसमें 6 अप्रैल से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन का लाभ ले सकता है।

इस योग्यता पर करें आवेदन

वहीं एमपीपीएससी ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है उसमें उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की भी जानकारी दी गई है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं इसकी अधिक जानकारी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसे चेक करने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

चयनीत होने पर इतनी मिलेगी सैलेरी

परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये तक का वेतन मिलेगा। इसमें उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी दी गई है जिसके आधार पर ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन 6 अप्रैल से शुरू होगा जिसकी अंतिम तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं अप्लाई करते वक्त अभ्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ ले। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आने की उम्मीद है। इसलिए किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर ले।

google news