इंडियन ऑयल में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलेरी

देश में कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए अब सुनहरा मौका आया है। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका दिया है जिसे उम्मीदवार बिना किसी विलंब के अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन पंजीयन की तारीख 28 मई तक की है। वैसे ऑनलाइन आवेदन 7 मई से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर iocl.com जाकर आवेदन कर सकते हैं।

google news

इन पदों के लिए निकाली भर्ती

इस समय कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए इससे बड़ा सुनहरा मौका नहीं मिलेगा। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के लिए वैकेंसी निकाली है इसमें 19 रिक्त पदों पर नियुक्त करना है। इसके लिए 18 जूनियर इंजीनियर स्टैंड के पद के लिए और एक जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवार चाहिए।

इस आधार पर कर सकते है आवेदन

वहीं इसमें आवेदन करने वालों की उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होना चाहिए। वहीं आरक्षित पदों के लिए अनुसूचित जाति के लिए 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही पूर्व सैनिक को भी इसमें छूट मिल रही है। उम्मीदवार बिना कुछ सोचे समझे अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पद के लिए रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल इंजीनियर में 3 साल का डिप्लोमा या बीएससी, गणित, भौतिक, रसायन, विज्ञान औद्योगिक, रसायन विज्ञान जरूरी है। इसके साथ ही ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक और 80 उम्मीदवारों के लिए 40% अंक होना जरूरी है।

चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

इसमें आवेदन कंपनी के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों को 25000 से 150000 तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को हस्ताक्षरित ऑनलाइन आवेदन पत्र का 134 विज्ञापन के अनुमान के अनुसार सभी स्वसत्यापित सहायक दस्तावेज और एक रंगीन फोटो के साथ भेजना जरूरी है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी दे सकते हैं उसका पता पानीपत प्रधान डाकघर पानीपत हरियाणा दिया गया है।

google news