मध्यप्रदेश के 46 लाख बिजली उपभोक्ताओं की चमकी किस्मत, शिवराज सरकार देगी प्रतिमाह 8 हजार करोड़ की सब्सिडी, ये 15 जिलें होंगे लाभान्वित

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मालवा निमाड़ के 15 जिले के लगभग 4600000 उपभोक्ताओं को अब सरकार की तरफ से 8000 करोड रुपए की हर साल सब्सिडी दी जा रही है। इसमें खास बात अब यह है कि सिंचाई के सामान्य बिलों में 93 फ़ीसदी तक सब्सिडी घरेलू बिल में और 84 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की तरफ से बिजली बिलों में दी जा रही सब्सिडी के बाद अब महंगाई के दौर में आम जनता के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

google news

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी इतनी सब्सिडी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो गई है। यहीं कारण है कि अब हर वर्ग को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच बिजली उपभोक्ताओं को भी भरपूर मदद की जाए इसके लिए अब सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है। शिवराज सरकार हर वर्ग के उपभोक्ताओं का ख्याल रखती है और ऐसे में अब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंधक निदेशक ने कहा कि गृह ज्योति योजना में करीब 32 से 3300000 उपभोक्ताओं औसत रूप से प्रतिमाह लाभान्वित किए जाएंगे। इन्हें हर महीने 125 करोड़ एवं वार्षिक करीब 1500 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

13 लाख किसानों को भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ

वहीं मध्यप्रदेश में 1300000 किसानों को सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जा रही है ।1 हेक्टेयर भूमि के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लगभग 400000 एवं 5 हॉर्स पावर तक के पंप वाले किसानों को निशुल्क बिजली दे रहे हैं। किसानों की मदद के लिए वार्षिक 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा रही है। इसके साथ ही औद्योगिक एवं उच्च दाब श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी ग्रीन फील्ड केस लेस रात्रि कालीन बिजली के उपयोग आदि की छूट भी प्रदान की जा रही है ।इसके अलावा पंद्रह सौ करोड रुपए से अधिक की छूट इन्हें दे रहे हैं।

8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मिलेगी सब्सिडी

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 8000 करोड रुपए से अधिक की सब्सिडी दी जा रही है। प्रबंधक निदेशक तोमर ने कहा कि सिंचाई के सामान्य बिलों में 93 प्रतिशत सब्सिडी और घरेलू बिलों में 84 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के आदेश अनुसार उपभोक्ताओं से आपूर्ति बिजली सेवाओं को लेकर 70 फीट देख भी ले रहे हैं ।पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के फीडबैक में बिजली उपभोक्ताओं के संतुष्टि का आंकड़ा 99 प्रतिशत है।

google news