10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए आई खुशखबरी, अब इस तरह होगा कॉपियों का मूल्यांकन, जानें नियम

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा इस समय संचालित की जा रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ी जानकारी दी है जिसमें बताया गया है की एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की टीम तैयार कर ली है। कॉपियों का मूल्यांकन कब से शुरू होगा इसको लेकर भी जानकारी दी गई है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी हो जाएगा।

google news

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू किया जाएगा। 28 फरवरी से पहले चरण में संपन्न हुई है। परीक्षाओं की कॉपियां चेक की जाएगी वहीं इसके बाद उनकी कॉपियों की जांच 15 मार्च से शुरू होगी। यानी दो चरण में कॉपियों को चेक किया जाएगा और अनुमान यह लगाया जा रहा है कि जल्दी ही 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

इतने शिक्षक करेंगे कॉपी का मूल्याकंन

स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कॉपी चेक करने के लिए शिक्षकों की टीम बना दी है। यह शिक्षक अब 5 मार्च से बच्चों की परीक्षा की कॉपियां चेक करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में करीब 30000 शिक्षक एक करोड़ का कॉपीया चेक करेंगे। वहीं इस साल 2022 बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के 1800000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है मूल्यांकन करते समय धारा 144 लागू की जाएगी।

गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 1800000 छात्र शामिल हुए थे जिनकी करीब 1 करोड़ कापियां जांची जाएगी। वहीं मूल्यांकन पर अंक ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड को दिए जाएंगे। जानकारी मिल रही है की कॉपी जांचने का समय सुबह 9:30 से शुरू होगा जिसमें 1 दिन में शिक्षक 30 और अधिकतम 45 कॉपी जांची जा सकेगी। वहीं एक बार मूल्यांकन केंद्र में शिक्षक का प्रवेश करने के बाद उसे दोबारा बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

google news