आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, 2 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज देंगे बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को लाभ देने में लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को पोषण आहार अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएम शिवराज 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है।अभियान संचालन 463 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत संख्या 9135 आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी में किया जा रहा है।

google news

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 16 जिलों की 27817 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण किए इसके साथ ही 972 पर्यवेक्षकों को टेबलेट बांटे हैं। अभी हाल ही में शेष 36 जिलों की गुण 70616 आगनबाडी कार्यकर्ताओं को और 2429 पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

स्मार्टफोन और टेबलेट की एक वजह से हर दिन की जानकारी देना पड़ेगी अभी तक हर दिन की जानकारी रजिस्टर में रखी जाती थी लेकिन अब मोबाइल एप के द्वारा जानकारी रखी जाएगी ।

सीएम शिवराज वर्चुअल तरीके से करेंगे काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह वर्चुअल तरीके से करेंगे। इस मोबाइल ऐप की वजह से 1 गाड़ियों की सूची अपने मोबाइल पर कहीं भी किसी भी वक्त देख सकते हैं इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी रखने में आसानी होगी। इसके साथ ही गर्भवती गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन किस गर्भवती महिला की जांच करनी है इसकी भी जानकारी इस में उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही नेट कनेक्टिविटी के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 200 रुपये प्रति माह का भुगतान भी किया जाएगा। वहीं कार्यकर्ताओं को 500 रुपये की राशि तथा आंगनवाड़ी सहायिका को 250 रुपये की राशि पोषण के रूप में दी जाएगी।

google news