बीएमडब्ल्यू के शौकीनों के लिए खुशखबरी, इतनी तारीख़ को लांच होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर्स

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की और रुक कर रहे हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनी अभी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब भारत में सबसे महंगी कार बीएमडब्ल्यू अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली है। जानकारी मिल रही है कि बीएमडब्ल्यू i4 26 मई को लांच हो जाएगी ।इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी डिजाइन और पिक्चर काफी दमदार होने वाले हैं।

google news

दमदार होने वाले हैं बीएमडब्ल्यू i4 के फीचर्स

बता दें कि यह कार इंटरनेशनल मार्केट में पिछले साल लांच हो गई है, लेकिन अब इसे भारत में लांच करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल बीएमडब्ल्यू i4 फीचर्स काफी दमदार है और यहां बीएमडब्ल्यू फोर से काफी मिलती-जुलती दिख रही है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही जिसे देखकर बीएमडब्ल्यू खरीदने वाले शौकीनों को काफी आकर्षित कर रही है।

इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने भारत में Mini Cooper SE और EV- BMW iX ला चुकी है। कार में आसानी से 5 लोगों की बैठने की जगह है। इस कार मॉडल और फीचर eDrive 40 और M50 दोनों एक जैसे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इड्राइव 40 करीब 100 किलोमीटर की दूरी करीब 5.6 सेकंड में हासिल कर सकता है तो वही m15 मॉडल इतनी दूरी करीब 4 सेकंड में तय कर सकती है अभी बीएमडब्ल्यू i4 भारत में लांच हो रही है जो काफी शानदार है और अभी ही ग्राहकों को आकर्षित कर रही है इलेक्ट्रिक का लोगों को काफी बनाने वाली है।

google news