किसानों के लिए खुशखबरी, 5 फरवरी से एमएसपी पर शुरू होगी गेहूं खरीदी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 5 फरवरी से मध्य प्रदेश के किसानों के एमएसपी पर गेहूं खरीदी को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं इसको लेकर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए जिसमें बताया गया है कि कोई भी किसान घर बैठे मोबाइल के माध्यम से या तहसील एवं जनपद स्तर पर अपना पंजीयन करवा सकता है इसके साथ ही एमपी ऑनलाइन ट्रस्ट के माध्यम से या उपार्जन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

google news

कलेक्टर ने प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी दे दिए गए हैं कलेक्टर करौली शर्मा ने तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है जिसमें घटना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए यह उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 5 फरवरी से प्रारंभ होगी। जिसमें किसान अपना पंजीयन घर बैठे मोबाइल के माध्यम से कर पाएंगे।

ऐसे काम करने पर होगी गेंहू खरीदी

फर्जी किसानों और बिचौलियों को मंसूबों को रोकने के लिए इस बार गेहूं की खरीदी प्रक्रिया में सख्ती की जा रही है।पंजीयन के लिए आने वाले किसान से लैंड रिकॉर्ड और आधार कार्ड दोनों लिया जाएगा और दोनों की डिटेल का मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन होगा। पिछली बार राज्य में 24 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था,जबकि मंडियों में सिर्फ 17 लाख किसान ही गेंहू बेचने पहुंचे थे। इस बार किसानों को एसएसएस भी नहीं जाएंगे।

बता दें कि योजना मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से लागू होने वाली है इससे पहले सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। वही से कई किसानों को लाभ मिलेगा। अगर पिछली बार की बात करें तो 2400000 से अधिक किसानों को इसमें लाभ मिला था। इस बार भी इस योजना से कई किसानों को लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

google news