आईफोन के शौकीनों के लिए खुशखबरी, Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone इन दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत

आईपीएल के शौकीनों के लिए अब जल्द ही एप्पल आईफोन का एक नया मॉडल लांच कर सकता है। दरअसल आईफोन हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन और आईफोन के नए मॉडल लांच करता है। अब मार्च में सबसे सस्ता 5G आईफोन लांच करेगा जिसकी कीमत और फीचर्स दोनों की जानकारी दे दी गई है। इस समय आईफोन काफी महंगे बिक रहे हैं, लेकिन आईफोन चलाने वाले लोगों के लिए अब एक राहत की खबर सामने आइए जो अब आईफोन अपना फोन लांच करेगा वहां सस्ता होने के साथ ही उसमें फीचर भी कई सारे उपलब्ध रहेंगे।

google news

सबसे सस्ता होगा ये 5G आईफोन

एक रिपोर्ट की माने तो दावा किया गया है कि एप्पल का जो नया फोन लांच होगा उसकी कीमत सबसे सस्ती होगी । आईफोन एसई 3, 22 हजार 570 में मिलेगा। पिछले आईफोन के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम रहेगी। वहीं आईफोन एसई-2 2020 में लांच हुआ था जिसकी कीमत 29 हजार 947 थी, लेकिन इसकी कीमत उससे कई गुना कम है।

जाने क्यों कम की आईफोन की कीमत

दरअसल यूजर्स आईफोन महंगे होने की वजह से एंड्राइड खरीद रहे है। जिसकी वजह से आईफोन के यूजर्स कम होते जा रहे है। एक रिपोर्ट ने अपना दावा पेश करते हुए कहा कि आईफ़ोन एसई-3 की कीमत को कम करने के पीछे एक बड़ी वजह है कि 2021 में जेपी मॉर्गन कैनल स्ट्रीट ने अंदाजा लगाया था कि नए आईफोन को लंच करके सबसे ज्यादा android.यूजर्स को एप्पल यूजर बनाना है।

जाने कब लांच होगा आईफोन एसई-3

एप्पल कंपनी ने आईफोन एसई 3 के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। इसमें फीचर की जानकारी भी दी गई है इसकी डिजाइन आईफोन se-2 जैसी होगी। वहीं स्टैंडर्ड टच आईडी, ग्लास फंड और एल्यूमिनियम फ्रेम मिल सकता है। इसके साथ ही a-15 बायोनिक चिप पर काम कर सकता है जिस पर आईफोन 13 सीरीज काम करती है यहां फोन 8 मार्च को लांच हो सकता है।

google news