मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 14 अप्रैल से फिर शुरू हो रही ये ट्रेन, इंदौर-भोपाल यात्रियों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए रविवार को बड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर देखना बहुत जरूरी है, क्योंकि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए रेलवे ने पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है जिसमें रेलवे यात्री ठहराव चलने के समय और संरचना से संबंधित सारी जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है, क्योंकि मध्यप्रदेश के कई ट्रकों पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।

google news

दरअसल महामारी के 2 साल बाद अब ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे यात्रियों को ग्वालियर से चलने वाली सुशासन एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, बरौनी मेल, रतलाम इंटरसिटी, दौंड, चंबल एक्सप्रेस समेत एसी कोच में यात्रा करने वाले लोगों को 1 मई से सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही ऐसी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निजामुद्दीन से चलकर तिरुपति तक जाती है इसका स्टॉपेज ग्वालियर में ही पहले की तरह रहेगा।

यह ट्रेनिंग होगी शुरू

15 अप्रैल से इंदौर भोपाल एक्सप्रेस, अप्रैल से भोपाल इंदौर एक्सप्रेस चलेगी। इन ट्रेनों के लिए 5 से लेकर 8 सेकंड सीटिंग के कोच के साथ ही एक थर्ड एसी कोच रहेंगे। इस ट्रेन को पूरी तरह से आरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही 14 अप्रैल से आगामी सूचना तक इंदौर डॉक्टर अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल, डॉक्टर अंबेडकर नगर, इंदौर डेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी। वही 15 अप्रैल से आगामी सूचना तक उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन, भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन चलेगी।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

इसी के साथ ही रेलवे ने कई रद्द कर दिया है। जिनमें 10 अप्रैल यानी रविवार को भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, 11 अप्रैल को दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 11 अप्रैल सोमवार को रानी कमलापति,रीवा रानी कमलापति एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी। वही 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रायपुर डोंगरगढ़ मेमो पैसेंजर, स्पेशल रायगढ़ डोंगरगढ़ मेमो पैसेंजर, स्पेशल डोंगरगढ़ बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेगी। इसी तरह कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है तो वहीं कई ट्रेनों को शुरू करने का आदेश जारी किया गया है जिससे कई यात्रियों को इससे लाभ मिलने वाला है तो कई यात्रियों को इससे परेशानी में भी पढ़ना पड़ सकता है।

google news