स्कूली बच्चों के लिए अप्रैल की शुरुआत के बीच अच्छी खबर, 20 अप्रैल तक इन कक्षाओं की छुट्टियां घोषित, जानें वजह

मार्च महीने को खत्म होने में केवल 10 दिन बचे हैं इसके बाद अप्रैल की शुरुआत होगी। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी जिसकी वजह से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं 20 अप्रैल तक नहीं चलेगी। इसके साथ ही अप्रैल में कई तरह के त्यौहार आ रहे हैं जिनमें राम नवमी, गुड़ी पड़वा समेत कई तरह के त्यौहार शामिल है। हालांकि स्कूल चालू रहेंगे लेकिन बच्चों को इस महीने 7 छुट्टियां मिलेगी। वहीं 24 मार्च से यूपी में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होने वाली है।

google news

दरअसल गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर कर दिया है। अभी मार्च का महीना ही चल रहा है, लेकिन गर्मी मई के जैसा कहर दिखा रही है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में कुछ दिनों में स्कूलों की छुट्टियां भी पढ़ने वाली है, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल माह में रामनवमी और गुड़ी पड़वा समेत कई त्यौहार आ रहे हैं। जिसकी वजह से यूपी में 9वी और 11वीं की कक्षाएं 20 अप्रैल तक निरस्त कर दी गई है। यानी कि इन विद्यार्थियों का अब 20 अप्रैल तक स्कूल में अवकाश रखा गया है।

छात्रों को मिलेगी इतनी छुट्टियां

दरअसल अभी तो मार्च का महीना ही चल रहा है, लेकिन अप्रैल में कई त्योहार आने वाले हैं जिनमें रामनवमी के अलावा लगातार तीन छुट्टी विद्यार्थियों को मिलने वाली है। जिसमें 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे इन तीनों दिन लगातार स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं 10 अप्रैल को देश भर में रामनवमी मनाई जाएगी। इसको लेकर भी अवकाश घोषित कर दिया गया है हालांकि इस दिन रविवार है ।

बोर्ड परीक्षा की वजह से दिया अवकाश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी। ऐसे में 9वीं और 11वीं की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। यानि कि 9वीं और 11वीं के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। 20 अप्रैल के बाद ही यह क्लास शुरु हो पाएगी। हालांकि इस दौरान कई तरह के त्योहार भी आ रहे हैं।

google news