सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, अब 9 प्रतिशत ब्याज के साथ मिलेगा पूरा पैसा, देखें ये रिपोर्ट

अगर आपने भी सहारा इंडिया में निवेश किया है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल जल्द ही आपको सहारा इंडिया में फंसे हुए पैसे वापस मिलने जा रहे हैं। सरकार की सख्ती के बाद सहारा निवेशकों को वापस पैसे लौटाने के लिए मजबूर हो गया है ।सहारा ने एक चिट्ठी जारी करके निवेशकों को पैसा वापस देने की जानकारी दी है। पूरे देश में लाखों निवेशक अपने करोड़ों रुपए के लिए भटकने को मजबूर है, लेकिन उम्मीद है कि अब जल्दी ही उन्हें पैसे मिल जाएगा।

google news

सहारा ने चिट्ठी लिखकर दी जानकारी

दरअसल सहारा इंडिया में निवेश करने वाले कई निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई वापस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोर्ट में इसका मामला चल रहा है। सरकार द्वारा सख्ती दिखाने के बाद अपने निवेश को पाने के लिए निवेशक लगातार अपने नजदीकी कार्यालय और जिला प्रशासन के कार्यालय पहुंचकर पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सहारा ने चिट्ठी लिखकर निवेशकों को पैसे वापस देने की जानकारी दी है ।ऐसे में लाखों निवेशकों को अपने करोड़ों रुपए वापस मिल जाएंगे।

सहारा में फंसे 25 हजार करोड़ रुपये

बता दें कि सेबी के पास निवेशकों के 25 हजार करोड़ सहारा कंपनी में फंसे हुए हैं। इन्हें वापस निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है। बीते दिनों सहारा ने विभिन्न समाचार पत्रों में एक लेटर जारी करते हुए बताया था कि वहां सहारा भी सेबी से पीड़ित है, लेकिन हमें वीडियो में जकड़ कर रखा गया है। उसी चिट्ठी में सहारा द्वारा बताया गया कि निवेशकों का पैसा आप सभी के पास है। सहारा ने सेबी पर निवेशकों के 25000 रुपये रखने की बात कही है।

9 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करेंगे पैसा

हालांकि इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि अब निवेशकों का पैसा वापस मिल जाएगा। बिहार के गोपालगंज जिले में कंजूमर फोरम ने सहारा इंडिया में निवेश किए गए पैसों का भुगतान 9 प्रतिशत के ब्याज के साथ करने का आदेश दिया है। आयोग ने बाजी को हुए शारीरिक आर्थिक और मानसिक क्षति के लिए 10000 के अलावा मुकदमे का खर्च देने की बात भी कह दी है। याचिका में कहा गया कि सहारा की तरफ से दिए गए प्लान का समय पूरा होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

google news

वहीं इस मामले में वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में सरकार भी निवेशकों की पूंजी वापस लौटाने के तमाम प्रयास कर रही है। बता दें कि राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अप्रैल के महीने में सेबी ने 81.70 करोड रुपए के लिए 53642 ओरिजिनल ब्रांड सर्टिफिकेट पासबुक से जुड़े 19644 आवेदन मिले। हालांकि अब जल्दी ही निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा।