इस यूनवर्सिटी में बड़ी लापरवाही, बिना कॉपी चेक किए जारी किया ​परिणाम, प्रिंसिपल की बाते सुन रह जायेंगे दंग

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और शिक्षा विभाग शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन ​नीचले स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी उनके प्रयासों पर पानी फेर रहे है। इसी की एक बानगी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिली, जहां शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। शिक्षकों ने परीक्षा की कॉपी जांचे बिना ही बच्चों का परीणाम जारी कर दिया है। वहीं इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें परीक्षा कब हुई है इसी का ही पता नहीं है।

google news

मामला राजगढ़ जिले का है, जहां के प्रभारी मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव है। भोज यूनिवर्सिटी में 2020 और 2021 में BA और BSC के परीक्षार्थियों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट कई दिनों पहले जारी कर दिए गए थे, लेकिन कॉपी की जांच की अब की जा रही है।

इनते बच्चों की नहीं हुई कॉपी चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोज यूनिवर्सिटी ने करीब 300 ​से अधिक वि​द्यार्थियों की कॉपी चेक किए बिना ही रिजल्ट जारी कर दिया है जिसकी वजह से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इन विद्यार्थियों की कॉपी अब चेक की जा रही है। इस मामले में भोज यूनिवर्सिटी के समन्वयक ने भी अपनी गलती स्वीकार की है ​उनका कहना है कि बच्चों की कॉफी चेक नहीं की गई है। वहीं इस मामले में रोचक बात यह है कि जब पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल से इस मामले में बात की गई तो जानकारी ही नहीं है कि कौन से ईयर की परीक्षा हुई है और किस कॉपियों की जांच की जा रही है।

भाजपा नेता करेंगे शिक्षा मंत्री से शिकायत

वहीं जब इस मामले को लेकर भाजपा नेता केपी पवार से बात की गई तो उनका कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है। इनके द्वारा बच्चों के भविष्य को अंधकार में डालने के साथ ही भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले को लेकर शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करेंगे और ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। वहीं इस मामले की जानकारी जैसे ही एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल दांगी को मिली तो वहां भड़क गए और कहा कि मध्यप्रदेश में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

google news