हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर कर सकेंगे विदेश की यात्रा, इतने मार्च में शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट

विदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कुछ दिनों पहले महामारी की वजह से बंद हुई विदेश की यात्रा अब फिर शुरू होने वाली है। दरअसल 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट फिर शुरू हो रही है। 2 सालों से उड़ानों पर रोक लगी थी, लेकिन फिर सभी प्रतिबंध हटा कर विमानों शुरू करने का फैसला दिया है। केंद्र सरकार ने सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया है। यह दौर ऐसा था जब सारी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से यात्री खुशी-खुशी विदेश यात्रा कर सकते हैं।

google news

23 मार्च 2020 को हुई थी उड़ानें निरस्त

दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 23 मार्च 2020 को जब भारत में महामारी ने पैर पसार रहा था तो सभी अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल विमान सेवाओं को निरस्त कर दिया था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ाने निलंबित होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था। कई लोग जो विदेश में थे विदेश में ही रह गए तो कई भारत से बाहर नहीं जा पाए, लेकिन अब फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है।

27 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होगी शुरू

27 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने विदेश यात्रा पर जाएगी। इसमें अब यात्री आसानी से विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यह घोषणा तब की गई है जब देश में महामारी के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है। इस समय आंकड़ों में कमी नजर आ रही है जिसके चलते अब सरकार ने फिर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने जानकारी देते हुए कहा था की 2 महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री-कोविड—19 तक पहुंचने की उम्मीद है इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े सभी स्टेकहोल्डर से चर्चा की थी और फिर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को पूर्ण रूप से शुरू करने का निर्णय लिया है अब यात्री आसानी से विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

google news