मध्यप्रदेश के ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, दिल्ली से ग्वालियर के बीच एयरबस सेवा शुरू, इन मंत्रियों ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से नई दिल्ली तक हवाई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ग्वालियर में हवाई सेवाओं के विस्तार की श्रृंखला में एयरवेज के रूप में गुरुवार को एक और नया आयाम जुड़ गया। इंडिगो ने नई एयर बस सेवा शुरू कर दी। जिससे ग्वालियर से दिल्ली के बीच का सफर अब आसान हो गया है ऐसे में एयर बस में सफर कर दिल्ली से आए यात्रियों का जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने स्वागत किया है।

google news

हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से देश की राजधानी दिल्ली तक एयरबस की सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इस सेवा को शुरू करने के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ग्वालियर में हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही व्यापार पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। एयरबस की सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश और ग्वालियर वासियों की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

इंदौर-ग्वालियर के बीच भी शुरू होगी एयरबस सेवा

इस मौके पर तुलसीराम सिलावट ने इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से कहा नई दिल्ली में ग्वालियर के बीच शुरू हुई एयरवेज की तर्ज पर इंदौर से ग्वालियर के बीच भी एयरबस सेवा शुरू करने की तैयारी की जाए। इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी आग्रह किया जाएगा। यानी कि आगामी समय में इंदौर से ग्वालियर के बीच बस की सुविधा मिलेगी। इंदौर वासियों को काफी फायदा मिलने वाला है।

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह चौहान ने बताया कि ग्वालियर में महानगरों की तर्ज पर बड़े-बड़े विमान उतरने के संखला शुरू हो गई ।एयरवेज की सौगात देने के लिए ग्वालियर वासी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अब बदल रहा है। एयरपोर्ट का विस्तार नए रेलवे स्टेशन का निर्माण और एलिवेटेड रोड समेत ग्वालियर को बड़ी बड़ी सौगात मिल रही है। इसके अलावा दिल्ली से आए यात्रियों का मंत्री तुलसी सिलावट ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत अतिथियों ने स्वागत किया है। इसके अलावा यात्रियों को कुछ भेजने के बाद एयर बस से जा रहे यात्रियों को प्रत्येक स्वरूप बोर्डिंग पास भी प्रदान किए गए।

google news

पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर

बता दें कि नई दिल्ली व ग्वालियर के बीच इंडिगो एयरलाइंस कंपनी द्वारा एयरवेज कि सेवा शुरू की गई है जिसमें पहले दिन नई दिल्ली से 90 यात्री ग्वालियर आए ग्वालियर से करीब 150 व्यक्ति एयर बस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए ।वहीं इंडिगो की एयरवेज की क्षमता 180 यात्रियों की है ।यह अरबस नई दिल्ली चक्र स्थान के बाद ग्वालियर विमानतल पर अपराहन 3ः10 को पहुंचेगी इसके आधे घंटे बाद 3ः40 को रवाना होगी।