एमबीबीएस करने वालों के लिए खुश खबर, अब डॉक्टर बनना हुआ आसान, जाने वजह

राष्ट्र की हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं।इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। नए सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की व्यवस्था नए सत्र में लागू की जाएगी । यह बदलाव बिना अंग्रेजी को हटाए लागू की जाएगी।

google news

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सारण का कहना है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद हिंदी में अंग्रेजी का पाठ्यक्रम कराया जायेगा। राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने किये सरकार ने यह फैसला लिया है। सारे स्तर से लगातार राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की मांग उठ रही थी इस पर अब शिवराज सरकार ने मुहर लगा दी।

मंत्री सारंग ने चर्चा में कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद नए सत्र में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जाएगी इसको लेकर एमबीबीएस की हिंदी में सप्लीमेंट्री पुस्तकों को तैयार किया जा रहा है मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि उन्होंने 28 जनवरी को अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति एवरेस्ट गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों के साथ मंथन किया था। बता दें कि इसमें दो चरण निर्धारित किए हैं पहले चरण में हिंदी प्रश्नों में सहायक छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से 2 माह की पढ़ाई एवं दो मां हिंदी भाषा के उपयोग से उन पाटन पाटन का आकलन भी किया जाएगा वही दूसरे चरण में एमबीबीएस की पुस्तकों को तैयार किया जाएगा

मंत्री विश्वास सारंग ने दिया ये बयान

मंत्री विश्वास सारंग बयान देते हुए कहा एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में कराई जाएगी जिसके परिणाम भी सुखद आएंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यही मंतव्य है यह प्रदेश भर में एमबीबीएस की पढ़ाई राष्ट्रभाषा हिंदी में कराई जाए इसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है और इसी के साथ ही प्रथम वर्ष को लेकर इन विषयों की पुस्तके तैयार की जा रही है।

google news