एशिया कप में हार्दिक के गगनचुंबी छक्के से मिली जीत, दो गेंद रहते पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का रोमांचक मुकाबला खेला गया ।अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 148 रन का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों ने 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के छक्के से भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है।

google news

भारत ने 5 विकेट गंवाकर दी पाकिस्तान को मात

बता दें कि रविवार को खेले गए एशिया कप के आइए मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा है। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन ही बनाने दिए। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए हैं। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए हैं। वहीं आवेश खान को एक विकेट मिला है। इसके बाद भारतीय टीम ने 148 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

हार्दिक पांड्या के गगनचुंबी छक्के से मिली जीत

भारत की पारी की बात करें तो टीम के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली पर 30 और रविंद्र जडेजा 35 रन बनाए। वहीं आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी शानदार पारी खेली महज 17 गेंदों में 33 रन बनाए। पांड्या ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया है। जिससे टीम को जीत मिली है अगर पाकिस्तान की पारी की बात करें तो भारत में पिछले टी.20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है ।भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर सिमट कर रह गई ।जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर इस टारगेट को हासिल कर लिया।

पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

भारतीय टीम के जीत के बाद चारों ओर से बधाई दी जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर लिखा …भारतीय टीम ने आज एशिया कप के मैच में बेहतरीन ऑलराउंडर खेल दिखाया टीम ने शानदार क्षमता और जुझारू पन दिखाया जीत पर उन्हें बधाई।

google news

भारत ने एशिया कप में पाक को 4 बार हराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है ।इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया था ।भारत को जब जीत के लिए 7 रन चाहिए थे ।उस समय पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने रविंद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड किया, लेकिन इस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या थे ।इस समय भारत को 12 गेंदों में 21 रन की दरकार थी केएल राहुल रोहित शर्मा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पवन लौट चुके थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा 34 रन और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने छक्के की बदौलत भारत को जीत दिलाई।