कार-बाइक चलाने वालों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐसा ऐलान सुनकर दिल हो जाएगा खुश

भारत में इस समय कई वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब अगर आप भी कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खबर राहत की है ।दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बीते दिनों एक कार्यक्रम में बताया था आने वाले साल में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत बेहद कम हो जाएगी। अभी देखा जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत अधिक होती है, लेकिन कुछ साल में पेट्रोल डीजल वाहनों के बराबर कीमत में इन वाहनों को आसानी से खरीदा जा सकेगा।

google news

पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक वाहन

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण की वजह से सरकार और लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर फोकस कर रहे हैं। यहीं वजह है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन चाह कर भी लोग नहीं खरीद पा रहे हैं ।कीमतें अधिक होने की वजह से लोग काफी परेशान है। ऐसे में नितिन गडकरी की तरफ से वाहनों की कीमत को लेकर सुकून भरी घोषणा की गई है ।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का रहेगा यानी कि वाहन अधिक मात्रा में बेचे जाने के साथ इनकी कीमत भी कम रहेगी।

नितिन गडकरी की इस घोषणा से खिलें लोग

नितिन गडकरी ने बताया कि तकनीक और क्लीन फ्यूल्स में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल की लागत कम हो जाएगी ।यहीं वजह है कि अगले 1 साल में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्ट्रॉनिक वाहन की कीमत कम हो जाएगी ।गडकरी ने प्रभावी स्वदेशी इंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर बात करते हुए संभावना जताई है कि इलेक्ट्रिक इंजन जल्द वास्तविकता बन जाएगा ।इससे पहले उन्होंने सांसदों से भी हाइड्रोजन तकनीक अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपील की थी कि लोकसभा क्षेत्र में सीवरेज के पानी से हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करें जिससे हाइड्रोजन सबसे सस्ता इंधन विकल्प के रूप में सामने आएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नियम आयन बैटरी की कीमतें तेजी से गिरती जा रही है। जिनका एलुमिनियम आयन सोडियम एंड बैटरी को विकसित कर रहे हैं ।अब वह दिन दूर नहीं है जब इलेक्ट्रॉनिक कार ऑटो रिक्शा और स्कूटर की कीमतें पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर हो जाएगी।

google news