मध्यप्रदेश के इन जिलों में गर्मी बरपायेगी कहर, अगले 3 दिनों तक भयंकर लू चलने का अलर्ट किया जारी, जानें इन शहरों के हाल

मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी कहर बरपाती जा रही है। सूरज की रोशनी तेज होने से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिले शामिल है। ग्वालियर की बात करें तो यहां वर्तमान में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है। वहीं 2—3 डिग्री लू के चलते तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की बात कही है।

google news

स्वास्थ्य केंद्र को दिए गए ये निर्देश

मध्यप्रदेश में गर्मी लगातार कहर बरपा रही है आगामी कुछ दिनों तक गर्मी इसी तरह कहर बरपाती रहेगी। मौसम विभाग की माने तो आगामी 3 दिनों तक लगातार तापमान बढ़ने के साथ सूर्य की रोशनी के बढ़ने से गर्मी कहर दिखाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए घर में रहने के साथ ही भोजन अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिए की अपने इलाकों पर नजर बनाए रखें ताकि अगर गांव में किसी भी तरह की बीमारी फैलती है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से इलाज मुहैया हो सके।

44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

बता दें कि मध्य प्रदेश में दो-तीन दिन गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन फिर सूर्य का ताप तेज होने से गर्मी बढ़ गई है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में इस साल अप्रैल माह से ही सूरज का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो 29 अप्रैल से लेकर 19 मई तक भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं कई शहरों में तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच सकता है। राजस्थान में इन दिनों गर्मी बढ़ गई है जिसका असर अब मध्य प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है।

मध्यप्रदेश में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रात के मौसम में थोड़ी राहत है, लेकिन दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर देखा जा रहा है, लेकिन आगामी समय में गर्मी और कहर बरपायेगी जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ेगा। अगर गर्मी के कहर से होने वाली बीमारियों से बचना है तो स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करना पड़ेगा

google news