हीरो कंपनी ने बदल दी सारी गाड़ियों की कीमत, अब महज 53 हजार में मिल रही बाइक और स्कूटी

हीरो मोटरकॉर्प दोपहिया वाहन कंपनी है। एक कंपनी के द्वारा सस्ती बाइक निकाली जा रही है। अगर हीरो बाइक्स की कीमत की बात करें तो 53468 रुपए से शुरू होती है। यह सबसे सस्ते मॉडल हीरो एचएफ हंड्रेड की कीमत है। हीरो की सबसे महंगी बाइक एक्स पल्स 200 है जिसकी कीमत 1.52 हैं। हीरो सबसे लोकप्रिय मॉडलों में स्प्लेंडर प्लस 71176 रुपए, एचएफ डीलक्स 60308 रुपए, फैशन प्रो 74408 रुपए शामिल है। भारत में हीरो बाइक्स में माएस्ट्रो शुम 110 और एक्सट्रीम 160 शामिल है। 2022 में ही लांच होने की उम्मीद है।

google news

जानिए इन बाइक की शुरूआती कीमत

इसके अलावा इस कंपनी के पास कई स्कूटर भी शामिल हैं। अगर आप इन स्कूटर और बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बहुत आकर्षक कीमत में मिल जाएंगे। हीरो की सबसे सस्ती बाइक को की बात करें तो हीरो एचएफ हंड्रेड शामिल है। जिसकी शुरुआती कीमत 53468 रुपए हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 60308 रुपए हैं।

इसी तरह अगर 76000 वाली मोटरसाइकिलों की बात करें तो इसमें हीरो सुपर स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 77918 रुपए हैं, जबकि हीरो ग्लैमर की शुरुआती कीमत 78018 रुपए हैं। इसी तरह हीरो ग्लैमर एक्सटेक के शुरुआती कीमत की बात करें तो 84838 रुपए हैं। इसी तरह फैशन प्रो की शुरुआती कीमत 74408 रुपए है।

इन बाइकों की 1 लाख से ऊपर है कीमत

वहीं एक लाख से ऊपर वाली मोटरसाइकिलों में हीरो एक्सट्रीम 160R शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपए हैं। इसके अलावा हीरो एक्पल्स 200t, हीरो एक्पल्स 200, हीरो एक्सट्रीम 200 एस शामिल है। इन मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख से ऊपर है और डेढ़ लाख के करीब है।

google news

वहीं हीरो के स्कूटर ओं में हीरो प्लेजर हीरो माएस्ट्रो एज 110, हीरो डेस्टिनी हीरो माएस्ट्रो एज 125 शामिल है। इंस्पेक्टरों की कीमत 60,000 से शुरू होकर 80 हजार के करीब जाती है। इसके अलावा जल्दी ही हीरो माएस्ट्रो सुन 110 और हीरो माएस्ट्रो लांच होने वाले हैं इनकी कीमत 75000 रुपए से 100000 रुपए तक रहेगी।