उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचें DAVV, विद्यार्थियों के हित में कह दी ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव विश्वविद्यालय पहुंचे,जहां आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की गई, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ कि डीएवीवी की कुलपति रेणुका जैन, परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी और प्रोफेसर मौजूद रहे।

google news

डीएवीवी सभागृह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में नैक प्रत्यायन और मूल्यांकन का संशोधन प्रारूप विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न महाविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों को नैक एफिलिएशन और ग्रेड अपडेशन को लेकर जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, डीएवीवी कुलपति डॉ. रेणु जैन सहित विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य और संचालक मौजूद रहे।

इस दौरान डॉ यादव ने सभी संस्थानों से उनकी ने ग्रेडिंग के बारे में भी सवाल किए। साथ ही संस्थानों को शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही प्लेसमेंट और इंडस्ट्री से एमओयू बढ़ने पर जोर देने का बारे में भी बताया।

वहीं डॉ. यादव ने नैक द्वारा दी जाने वाली प्रोविजनल रैंकिंग और ग्रेडिंग के निर्णय को भी अच्छा बताया और इसे संस्थानों के लिए एक अवसर भी माना। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री सहित डीएवीवी कुलपति डॉ.रेणु जैन,प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

google news