गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कॉलेजों में ऑफलाइन मोड़ में ही होगी सभी परीक्षाएं

मध्यप्रदेश में कॉलेजों की ऑफलाइन परीक्षा पर बरकरार सस्पेंश पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 से 18 वर्षो के बच्चों को वैक्सीनेट कर चुके है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ऑफलाइन परीक्षाए आयोजित की जा सकती है। वहीं उन्होंने कहा​ है कि एक बार में 300 छात्र बैठते है ऐस में उनके लिए जगह पर्याप्त है।मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कॉलेजों की सभी परीक्षाए ऑफलाइन ही होगी।

google news

वहीं गृहमंत्री ने कहा कि अगर कोई छात्र—छात्राएं कोरोना से संक्रामित होते है तो उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा। ऐसा नहीं है कि उन्हें परीक्षाए नहीं देने दिया जायेगा वहां अगले सेमेस्टर में परीक्षा दे सकते है। वर्तमान हालातों को देखते हुए इस तरह से सभी कॉलेजों में परीक्षा ऑफलाइन करवाने का विचार है।

बता दें कि इंदौर की देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में मंगलवार से ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो गई है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर विद्यायकों ने ऑफलाइन मोड में कराने की मांग की थी, लेकिन अब ऑफलाइन ही कराई जा रही है। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने भी सभी कॉलेजो को अपनी व्यवस्था अनुसार परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऑफलाइन परीक्षाएं के खिलाफ लगी याचिका

गौरतलब है कि आॅनलाइन परीक्षा कराने को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई है। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बहरहाल अब जो भी हो लेकिन कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो गई है। वहीं सरकार ने भी इसकी जिम्मेदारी ले ली है अगर कोई भी बच्चा संक्रामित होता है तो उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा।

google news