अगर आप भी बिजली बिल से है परेशान, तो आज ही हटाए ये डिवाइस, हर महीने होगी इतने की बचत

इस समय बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन गर्मी के मौसम में बिजली बिल काफी बढ़कर आता है ।इसके पीछे की वजह यह है कि घर में कूलर पंखे और ऐसी चलाए जाते हैं। ऐसे में महीने का बिल काफी अधिक आता है। बढ़ते बिजली बिलों की वजह से कई लोग परेशान होते हैं, लेकिन आप इस बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

google news

अगर आपके घर में 6000 रुपये का बिल आता है तो उसे करीब 3000 रुपये कम किया जा सकता है ।इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने बिजली बिल में भारी बचत कर सकते है।

इस तरीके से कम होगा बिजली बिल

इस समय तो बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है, लेकिन गर्मी अभी भी अपने थोड़े बहुत तेवर दिखाते नजर आ रही है। इससे बचने के लिए लोग सीलिंग फैन का सहारा ले रहे हैं या अधिकांश घरों में अब भी ऐसी चल रही है, लेकिन कूलर एसी और पंखे का बिल काफी अधिक आने की वजह से लोग परेशान अगर आप भी अपने घर में बिजली बिल की बचत करना चाहते हैं तो सबसे पहला ऑप्शन आपके पास ऐसी है आप अपने घर में नॉर्मल ऐसी हैं तो आप इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करें इनवर्टर एसी का फायदा यह होगा कि यह बिजली की खपत को काफी कम करता है ।कंपनियों ने भी दावा किया है कि इस ऐसी को अगर आप लगाएंगे तो 25 से 40 फ़ीसदी तक बिल कम कर सकते हैं।

इनवर्टर एसी से इतना कम होगा बिल

कई बार होता है आपके घर में नॉर्मल ऐसी लगा है, लेकिन पूरे महीने का बिल जब आपके हाथ में आता है तो वह 10000 रुपये का होता है। अगर आप इनवर्टर एसी की लगाएंगे तो यह आपका बिल सिर्फ 2500 से लेकर महज 3000 रुपये कम हो जाएगा। यानी कि आप इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करने पर सीधे अपनी जेब कटने से बचा पाएंगे ।वर्तमान में देखा जाता है कि भारी बिल की वजह से लोग काफी परेशान हैं ।दूसरी तरफ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में घर का बिल ही अगर 10000 आ जाएगा तो आम जनता दूसरी चीजों को खरीदने में कैसे सक्षम रहेगी।

google news

किचन में लगी चिमनी भी घुमता है मीटर

इनवर्टर एसी के बाद एक और चीज है जो आपके घर के मीटर को तेजी से घुमाता है। वहां रसोई में लगी चिमनी है अगर आपके घर में भी हैं तो इसके बाद आए दूसरे वेंटीलेशन स्थान की तलाश करें। लगातार चिमनी के इस्तेमाल की वजह से बिजली भी अधिक आता है। यहां रसोई के दोहे को तेजी से निकालने से भी रोकता है ।किचन की चिमनी को बदलने के लिए आप किसी इंजीनियर से भी चला ले सकते हैं। अगर आपने ऐसा किया तो आप बढ़े हुए बिजली बिल से काफी राहत मिलेगी।