अगर आप भी मच्छरों के आतंक से है परेशान, तो आजमा लें ये 6 घरेलू उपाय, नहीं भटकेंगे घर में एक भी मच्छर

इस समय मध्य प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि घर में बिना कूलर और पंखे के रहा नहीं जा रहा है। वहीं बढ़ती गर्मी के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। ऐसे में लोग मच्छरों से परेशान है कई लोग घर में मच्छरदानी लगा कर सोते हैं तो कुछ लोग मच्छर अगरबत्ती के साथ ही गुड नाइट समेत कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद मच्छर की परेशानी दूर नहीं होती है। ऐसे में अब मच्छरों से बचने के लिए 6 घरेलू उपाय है जिससे मच्छरों से छूटकारा पा सकते है।

google news

इन 6 घरेलू उपाय से ​मच्छरों से मिलेगा छुटकारा

दरअसल मच्छरों के काटने से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो जाती है, जैसे मलेरिया, येलो फीवर जो लोगों में उत्पन्न हो जाती है। इससे बचाव के लिए कुछ घरेलू उपाय दिए गए जिससे आसानी से मच्छरों के आतंक से बचा जा सकता है। कई बार लोग मच्छरों से बचने के लिए केमिकल या मच्छर कॉइन का यूज़ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मच्छरों का आतंक कम नहीं होता है। ऐसे में अगर यह 6 घरेलू उपाय आजमा लिए तो इससे छुटकारा मिल सकता है।

कपूर का करे इस्तेमाल

सबसे पहले मच्छरों के आतंक से बचने के लिए जिस जगह आप सो रहे हैं उस कमरे में 15 से 20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें। जिससे मच्छर अगर उस कमरे में होंगे तो तुरंत चले जाएंगे ।ऐसा करने से पहले आप कमरे की खिड़की को पूरी तरह से बंद कर दें। वहीं धुएं फैलने के बाद खिड़की दरवाजे खोल दे जिससे मच्छर भाग जायेंगें।

तुलसी का करें इस्तेमाल

इसके साथ ही आप घर के आंगन में उग रही तुलसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी कई तरह के औषधी गुण पाए जाते हैं। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से मच्छर नहीं आते हैं। इसके साथ शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे मच्छर नहीं काटने के साथ ही मच्छर व्यक्ति से दूर भागते हैं।

google news

सरसों तेल और अजवाइन से भी भागते है मच्छर

इसके साथ ही मच्छरों को भगाने का एक और अच्छा उपाय यह है कि आप अपने कमरे में सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर को मिलाकर उसे ऊंचाई पर रख दें। इसके बाद कमरे में एक भी मच्छर नहीं रहेंगे।

लहसुन से भागते हैं मच्छर

आमतौर पर सभी के घरों में लहसुन तो इस्तेमाल होती है। इसका उपयोग आप मच्छर भगाने में भी कर सकते हैं। लहसुन की खुशबू से मच्छर पास नहीं आते इसके लिए आपको लहसुन को पीसकर पानी में डालकर उबालना होगा। इस पानी को घर के हर कोने में छिड़क दें जिससे बाहर से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे और आप आसानी से आराम की निंद सो सकते है।

शराब और बीयर से भी नहीं आते मच्छर

मच्छरों को भगाने का एक और अच्छा और सटीक उपाय हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।अगर मच्छरों को घर से भगाना है तो उसके लिए आपको बीयर और शराब स्प्रे बोतल में भरकर घर के आसपास छिड़कना होगा ।इसकी गंध से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे और आप आसानी से मच्छर के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

गोबर के कंडे से भाग जायेंगे मच्छर

मच्छरों को भगाने के लिए अब गोबर के कंडे का उपयोग भी कर सकते हैं। कंडे को जलाकर आप घर में जिसके धुएं से मच्छर थोड़ी देर में बाहर निकल जाएंगे और दोबारा से घर में नहीं आएंगे। इन उपायों को करने से आपको मच्छरों से निजात मिल जायेगी।