मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2023 से बंद हो जाएगी डोर-टू-डोर मीटर रीडिंग, ये है वजह

मध्यप्रदेश में बिजली मीटर में रीडिंग में बदलाव करने के साथ ही बिजली चोरी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। दरअसल जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे ।जानकारी मिली है कि साल 2023 तक बिजली मीटर रीडिंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी। बिजली कंपनी ने इसकी और कदम बढ़ाते हुए शहर में स्मार्ट मीटर लगाने पर काम शुरू कर दिया है ।राजधानी भोपाल में करीब पांच लाख स्मार्ट मीटर खरीदे जाएंगे। यह प्रीपेड होने के साथ ही मीटर रीडिंग कंट्रोल रूम पर सीधे दिखाई देगी।

google news

शहर में हर घर लगेगा अब स्मार्ट मीटर

मध्यप्रदेश में जल्दी ही स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद इसमें होने वाली गड़बड़ी और चोरी नहीं होगी ।मोबाइल की तरह इस स्मार्ट मीटर में सिम लगाई जाएगी जिससे एक के माध्यम से उपभोक्ता के पास हर पल की जानकारी रहेगी। मोबाइल ऐप से उपभोक्ता के पास पल भर की रीडिंग का डाटा मौजूद रहेगा ।वहीं ऑनलाइन खुद ही बिल बनकर एक व अन्य माध्यमों से उपभोक्ता को मिल जाएगा ।यहीं वजह है कि अब लोगों के घर बिजली कर्मचारी रीडिंग देखने नहीं आएंगे और ना ही उनके घर बिजली बिल आएगा।

स्मार्ट मीटर पर इतने रुपए होंगे खर्च

अभी तक देखा जाता था हर महीने बिजली कंपनी के कर्मचारियों को लोगों के घर पर आकर रीडिंग चेक करना पड़ती थी। इतना ही नहीं कागज का बिल भी लोगों को देना पड़ता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद सारा काम ऑनलाइन तरीके से होगा। स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों को बिल भी मिल जाएगा ।इसके लिए उनके मोबाइल में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से सारी जानकारी उन्हें मिल जाएगी ।जानकारी मिली है इस पर दो हजार करोड़ रुपए का बड़ा खर्च किया जाएगा ।

2023 तक इस योजना का काम होगा खत्म

दरअसल केंद्र कि मोदी सरकार ने करीब 4 महीने पहले ही प्रीपेड पेड़ स्मार्ट मीटर को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी ।जिसके बाद अब इस पर काम करना है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लंबे समय से इस योजना पर काम कर रही है। एजेंसी की तलाश भी कर रही है। यदि किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई तो इस योजना का काम 2023 में खत्म हो जाएगा और हर नागरिक के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर दिखाई देगा। इसमें एडवांस बिल जमा होगा और जमा राशि खत्म होते ही बिजली खुद बंद हो जाएगी। अधिनियम 2022 में इसे शामिल किया जाएगा।

google news