इंदौर में कांग्रेस ने बताया लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा को अराजकता फैलाने वाला काम, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये करारा जबाव

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हनुमान मंदिरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अब सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने एक तरफ जहां बीजेपी पर जनता का ध्यान भटकाने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। वहीं इस पर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार किया है। उत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी है दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना हो हनुमान चालीसा का पाठ करने में सनसनी जैसा कुछ नहीं है।

google news

कांग्रेस ने इस पर पलटवार, बीजेपी ने दिया जबाव

दरअसल बीते 2 दिनों पहले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिंदू संगठनों के द्वारा हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर लगाकर दिन में 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ और आरती किए जाने की घोषणा की है। इसके साथ शहर के सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर मंदिर समिति के सदस्य के द्वारा खुद के खर्चे से लगाए जाएंगे, लेकिन इसी बीच अब मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कहा कि बीजेपी के द्वारा आम जनता का ध्यान भटकाने के साथ ही अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस का बयान जैसे ही सामने आया तो बीजेपी के हिंदू धर्म के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। बीजेपी ने चेतावनी दी है कि यही हाल रहा तो आगामी चुनाव में कांग्रेस को यह विरोध भारी पड़ सकता है।

गृह मंत्री ने कांग्रेस को दिया ये जवाब

वहीं कांग्रेस के द्वारा हनुमान मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर बयान दिया है और इसे जनता का ध्यान भटकाने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। इस पर अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी है। दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना हनुमान चालीसा का पाठ करने में सनसनी जैसा कुछ नहीं है। गृहमंत्री ने कहा बचपन से हम 24-24 घंटा रामायण पढ़ते आ रहे हैं। इसमें देश में सनसनी जैसा कुछ नहीं है सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है बशर्ते दूसरे की स्वतंत्रता का हनन ना हो।

google news

गृह मंत्री के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राम और हनुमान जी से आपत्ति है। हिंदू धर्म के कार्यक्रम पर कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए आगे बढ़ रही है। कांग्रेस बस यही चाहती है कि देश में सिर्फ इटली की सभ्यता को लागू किया जाए।