इंदौर में इस कार ने 42 बार रेड लाइट का किया उल्लंघन, जुर्माने की राशि देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात पुलिस ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए सख्त नजर आ रही है। शहर में रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब पुलिस ने एक ऐसी कार को पकड़ा है जो करीब 42 बार रेड लाइट का उल्लंघन कर चुकी है। पुलिस ने इस कार को पकड़कर 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। बता दें कि यह कार कई बार जल्दी के चक्कर में रेड लाइट का उल्लंघन कर चुकी है और अभी तक कई बार ई-चालान निकल चुके हैं लेकिन इस कार के मालिक ने अभी तक चालान नहीं भरा था।

google news

नियमों का पालन नहीं करने पर दिखाई सख्ती

दरअसल इंदौर शहर में हर चौराहे पर पुलिस की तीसरी आंख लगी हुई है। इसके बावजूद भी वाहन चालक नियमों को नहीं मान रहे हैं और रेड लाइट होने के बाद भी वाहन निकाल रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस इनके खिलाफ सख्ती बरत रही है। विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आम लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैर जिम्मेदार वाहन चालको से पूर्व में लंबित सभी ई—चालान कि समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है।

बता दें कि 2 अप्रैल यानी शनिवार को व्हाइट चर्च चौराहे के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी ।इस दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी अपनी ​टीम के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक कार रेड लाइट का उल्लंघन करते हुए व्हाइट चर्ज की तरफ दौड़ी जा रही थी जिसे होमगार्ड ने रोक लिया ।इसके बाद लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए।

जुर्माना वसूल कर कार को छोड़ा

दरअसल इस कार के मालिक ने अभी तक 42 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया था। पुलिस ने कार को यातायात थाने में भिजवा दिया। हालांकि कार मालिक ने जुर्माना देने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। यातायात पुलिस के द्वारा सुपर कॉरिडोर पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के लिए इंटरसेप्टर वाहन काफी मददगार साबित हो रहे हैं। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब वाहनों के चालान बनाए जा रहे है।

google news