मध्यप्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्तें में ही गर्मी के तीखे तेवर, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इस वजह से हो रही बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में इस समय गर्मी लोगों पर सितम ढा रही है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे जैसे अप्रैल बीतता जा रहा है गर्मी भी लगातार तेज होती जा रही है। पिछले दिनों जहां तापमान 39 डिग्री के पार था तो वहीं अब 40 डिग्री के पास पहुंचने का अनुमान है। तेज धूप होने की वजह से गर्मी भी असरदार हो चुकी है। गर्म हवा की वजह से गर्मी और तीखे तेवर दिखा रही है। अनुमान है कि मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल के बाद 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान पहुंच सकता है।

google news

40 डिग्री के पार पहुंच सकता है तापमान

दरअसल मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से आम जनता काफी परेशान है। तेज धूप की वजह से घर से निकलने में भी लोग सोच रहे हैं। वहीं राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवा की वजह से अब मध्य प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने 40 डिग्री के पार तापमान जाने को लेकर अनुमान लगाया है अभी अप्रैल को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है और आगामी समय में गर्मी और तेज हो जाएगी अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है, लेकिन मई और जून में गर्मी और तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम विभाग की मानें तो इस बार गर्मी पूरे 3 महीने तक पड़ेगी।

दिन रात के तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। बुधवार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का तापमान न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिन में गर्म हवा और तेज धूप की वजह से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है जबकि रात में गर्म हवा नहीं चलने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है। लिहाजा 1 हफ्ते के अंदर ही गर्मी ने अपना दिखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।

प्रदेश में बढ़ती गर्मी की वजह से शिक्षा विभाग ने भी बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है ।शिक्षा विभाग ने स्कूलों में टाइमिंग बदल दी है सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रखने का निर्देश दिया है। हालांकि जिन स्कूलों में अभी परीक्षाएं चल रही है उनका समय नहीं बदला है, लेकिन जिन स्कूलों में परीक्षाएं शुरू होने वाली है उनके समय में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं सड़कों गन्ने के जूस के साथ ही ठंडाई के ठेले लगने शुरू हो गए हैं इसके साथ ही स्कूलों के बाहर भी पेयजल की सुविधा रखी गई है।

google news