सावन महीन में महाकाल मंदिर में भड़की चिंगारी, परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार बीती रात आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल आग की घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जैसे ही मंदिर परिसर में आग फैली तो लोग सहम से गए। नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वैल्डिंग के चिंगारी से घटना हुई है। हालांकि मजदूरों और कर्मचारियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया नहीं तो बड़ी हादसा हो सकता था।

google news

मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल

बता दें कि इस समय सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं। 18 जुलाई सोमवार को सावन का पहला सोमवार था। इस दौरान बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई थी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अचानक गुरुवार बीती रात आगजनी की घटना हो गई। हालांकि आग की घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना के समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे। सावन का महीना शुरू हो गया ऐसे में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, लेकिन इसी बीच आगजनी की घटना होने से सब लोग हैरान रह गए।

मंदिर में नाग पंचमी की चल रही थी तैयारी

सावन महीने में ही नाग पंचमी का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में नागचंद्रेश्वर मंदिर में चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से यह घटना घटित हुई है। बता दें कि नाग पंचमी के पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है, लेकिन इसी दौरान आगजनी की घटना से हताहत की स्थिति उत्पन्न हो गई ।हालांकि मजदूर और कर्मचारियों ने आग की घटना पर काबू पा लिया है।

गौरतलब है कि सावन महीने में महाकालेश्वर मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है ।बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। दूरदराज से भी भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने को आ रहे हैं ।वहीं नागचंद्रेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। ऐसे में आगजनी की घटना हो गई है जिसकी वजह से वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालु सहम गए हैं ।हालांकि इस आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई है।

google news