इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने मनवाया अपना लोहा, चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड’ से हुए सम्मानित, इन हस्तियों को भी दिया अवार्ड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशल और अच्छे व्यक्तित्व के धनी है। वहां हमेशा चाहते है कि सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के क्षेत्र में तत्पर रहते हैं। इसी का नतीजा है कि बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चैंपियन ऑफ चेंज मध्यप्रदेश अवार्ड के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य ऐसी कई हस्तियां है जिन्हें भी अवार्ड दिया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए जिसमें साहस, सामुदायिक सेवा, समावेशी सामाजिक विकास क्षेत्र योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है।

google news

दरअसल बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चैंपियन ऑफ चेंज मध्य प्रदेश अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैंपियन ऑफ चेंज मध्यप्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक सेवा समावेशी सामाजिक विकास और साहस के क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल की तारीफ की

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए आयोजक समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमेशा उनका यही प्रयास रहता है कि वहां सामाजिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले हस्तियों का सम्मान करें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी वहां सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करते रहेंगे। उनका कहना है ऐसे कई लोग हैं जिन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के बाद भी अभी तक पहचान नहीं मिली उनका प्रयास है कि वहां लगाता ऐसे लोगों को सम्मान देंगे और यह तभी सफल हो पाया है। जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ऐसे में यहां लगातार विकास होते जा रहे हैं।

इन 25 हस्तियों को किया सम्मानित

बता दें कि चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित होने वाली हस्तियों में इंदौर विधायक मालिनी गौड़, गायिका तीजन बाई, एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी, मेघा परमार पर्वत रोहित समेत 25 हस्तियां शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश को ऐसा राज्यपाल मिला है जो जनता की सेवा करने के लिए मैदान में जाकर कई कीर्तिमान स्थापित करते है। वहीं हस्तियों को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मिला है। उनके लिए कहा कि इन्होंने समाज के लिए अपना जीवन लगाया है। मैं स्वामी विवेकानंद का बचपन से पढ़ता रहा हूं। उन्होंने कहा था कि युवाओं के लिए ऐसा कोई काम नहीं है जो वहां नहीं कर सकते हैंं

google news