भारतीय टीम को मिले 2 धाकड़ फिनिशर्स, विश्व कप में दिखायेंगे दमखम, हार्दिक पांड्या के लिए बनेंगे सिरदर्द

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कई टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो वहीं कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग का खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं आगामी समय में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं अब भारतीय टीम को इस आईपीएल से दो धाकड़ बल्लेबाज या यूं कहें की फिनिशर्स मिले हैं जो भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब यह खिलाड़ी आईपीएल में हार्दिक पांड्या के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

google news

भारतीय टीम के बाद है ये 2 धाकड़ फिनिशर्स

दरअसल हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वहां दिनेश कार्तिक और राहुल तेवतिया है जो इस समय आईपीएल में कहर मचा रहे हैं। इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज पस्त हो गए हैं। इन खिलाड़ियों की भारतीय टीम में जल्द ही एंट्री होने वाली है। वहीं यह पहली बार होगा कि जब राहुल तेवतिया भारत की जर्सी में खेलते नजर आएंगे ।वहीं दिनेश कार्तिक का 2019 वर्ल्ड कप के बाद फिर से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। बता दें कि भारतीय टीम को साल 2022 में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम के पास यह दो धाकड़ फिनिशर्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे।

भारत को जिता सकते हैं खिताब

दरअसल जिन धाकड़ बल्लेबाजों की हम बात कर रहे हैं जिनमें दिनेश कार्तिक और राहुल तेवतिया है। यह काफी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें दिनेश कार्तिक आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 274 रन बना चुके हैं। वहीं बात अगर राहुल तेवतिया की करें तो यहां गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बना चुके हैं। अब ऐसे में इन दो भारतीय खिलाड़ियों पर सिलेक्टरों की नजर टिकी है और इन्हें फिनिशर के तौर पर आगामी समय में होने वाले एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

टी20 विश्व कप में बचे इतने महीने

आगामी समय में T20 विश्व कब होना है जिसमें अभी 4 महीने का समय बाकी है, लेकिन अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर सिलेक्टर की नजर टिकी है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली जाने की जिसमें इन दो खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। वहीं आगामी समय में होने वाले टी20 विश्वकप में भी इन्हें जगह मिलने की उम्मीद है।

google news