भारतीयों ने बनाया रिकॉर्ड, 2 माह में खरीदे 4 करोड़ 40 लाख स्मार्ट फोन!

बिजनेस : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन के हालात पैदा हो गए थे। ऐसे में बहुत से बिजनेस पटरी पर आ गए। लेकिन अब हालात धीरे धीरे सामान्य हो गए हैं। और पहले की तरह सभी बिजनेस पटरी पर लौट आए हैं। वहीं इस दौरान बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ रही है। जिन्होंने कई रिकॉर्ड बना लिए है।

google news

भारत बाहरी प्रोडक्ट के लिए बहुत बड़ा बाजार माना जाता है। वहीं कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम ने बाजार में मौजूद बहुत से प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा देखनो को मिल रही है जिससे यह कारोबार पहले से भी ज्यादा दौड़ रहा है। इनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, वर्क फ्रॉम होम गैजेट की बिक्री आदि शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि मंदी के इस दौर में भी भारतीयों ने स्मार्टफोन खरीदने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। भारत मे सितंबर-अक्तूबर में 4 करोड़ 40 लाख स्मार्ट फोन खरीदे गए हैं। जो अपने आप में सोचने वाली बात है। लॉकडाउन के कारण स्कूली शिक्षा भी ऑनलाइन दी जा रही है जिसके कारण बच्चों को मोबाइल का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं घर से ऑफिस का काम करने वाले लोगों को भी मोबाइल लेपटॉप का ही उपयोग करना पड़ता है।

खरीदी ने तोड़ा रिकॉर्ड
आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार अक्तूबर महीने में स्मार्टफोन की कुल खरीदी में दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, चेन्नई और कोलकाता महानगरों की भागीदारी सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत रही। इसके बाद जयपुर, गुड़गांव, चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल और कोयंबटूर जैसे शहरों में सबसे अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है।

google news