Indore: गोपाल मंदिर हेरिटेज कॉम्पलेक्स का शुभारंभ, 84 दुकानदारों को मिला कब्जा, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य किए जा रहे है। एक और जहां बीते दिनों सीएनजी प्लांट की सौगात मिली थी । वहीं अब गोपाल मंदिर हेरिटेज कांप्लेक्स का शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने फीता काट कर शुभारंभ किया है। इसके साथ इसमें प्रथम चरण में 84 दुकानों को कब्जा दिया है। वहीं शुभारंभ के दौरान पूरे कांप्लेक्स को फूल मालाओं से सजाया गया था और इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

google news

इंदौर के मध्य में स्थित श्री गोपाल मंदिर हरिहर कंपलेक्स का शनिवार को शंकर लालवानी पूर्व महापौर मालिनी गौड़ द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कांप्लेक्स में स्थित दुकान है तमाम व्यापारियों को आवंटित की गई। दरअसल पिछले सप्ताह समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें गोपाल मंदिर कांप्लेक्स के व्यापारियों को दुकान आवंटित करने का मुद्दा काफी गरमाया था। 1 सप्ताह के अंदर इस कांप्लेक्स को तैयार कर दुकान व्यापारियों को आवंटित कर दी गई है।

करीब 221 दुकानों को निर्माण कराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोपाल मंदिर के आधुनिक सुविधा युक्त शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया गया। वहीं बीते कई दिनों से शहर के ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा और गोपाल मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है। शॉपिंग कांप्लेक्स के शुभारंभ होने के बाद 84 दुकानदारों को कब्जा दिया गया ।इसमें करीब 221 दुकानों का निर्माण किया गया है जिसने ग्राउंड फ्लोर पर 42, पहली मंजिल पर 87, दूसरी मंजिल पर 92 दुकानें शामिल है। वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान जिन 112 दुकानों को और गुमटियों को हटाया गया था उन्हें लाटरी से दुकानें आवंटित की गई है। इसके साथ ही करीब 109 दुकानें नीलामी प्रक्रिया के अनुसार दी गई है।

10 करोड़ 86 लाख में बना शॉपिंग कॉम्पलेक्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोपाल मंदिर के पीछे आधुनिक सुविधा युक्त यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स करीब 930 वर्ग मीटर में बना हुआ है ।इसे बनाने में करीब 10 करोड़ 86 लाख रुपए का खर्च आया है इसमें कई तरह की विशेषता है बेसमेंट में दो पहिया वाहन पार्किंग कर सकते हैं। जिसमें करीब ढाई सौ वाहन खड़े हो सकते हैं। इसमें लिप्ट व एक्सीलेटर की सुविधा है। वहीं आमजन के लिए पुलिस चौकी भी बनाई गई है। लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तो वही आग की घटना होने के दौरान अग्नि शमन की व्यवस्था भी की गई है इसके साथ ही महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण भी किया गया है।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *