रविवार रामायण देखने के लिए बंद हुआ था इंदौर सराफा बाजार, 35 साल बाद फिर हुआ गुलजार, व्यापारियों-ग्राहकों में उत्साह

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सराफा बाजार को रविवार खोलने का फैसला किया है। ऐसे में सराफा बाजार एसोसिएशन ने फैसला लेने के बाद रविवार 11 सितंबर को इंदौर सराफा बाजार गुलजार नजर आया है ।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक ज्वेलरी खरीदने पहुंचे ।ऐसे में खरीदारी को लेकर व्यापारी और ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला है। बता दें कि सराफा बाजार रविवार को बंद होने के पीछे भी एक बहुत बड़ा मकसद था। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है लेकिन हम इस बात से आपको रूबरू करवा देते हैं।

google news

35 साल पहले बंद हुआ था सराफा बाजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन पर पहले रामानंद सागर के द्वारा निर्मित रामायण का प्रसारण होता था। इसको देखने के लिए लोग टीवी के सामने एक टक नजर गड़ाए खड़े हो जाते थे। रविवार को रामायण का प्रसारण पूरे 6 दिन में जितना भी दिखाया गया एक साथ दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। ऐसे में सराफा बाजार एसोसिएशन ने रविवार को बाजार बंद करने का फैसला किया था और पूरे दिन में 1 घंटे रामायण देखते थे। यह बात करीब 35 साल पुरानी है, जब रामायण देखने के लिए सराफा बाजार को रविवार बंद करने का फैसला किया था, लेकिन अब फिर से सराफा बाजार को खोलने का फैसला कर लिया है।

रविवार को फिर गुलजार नजर आया बाजार

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित सराफा बाजार का इतिहास काफी पुराना रहा है। 35 साल पहले रविवार को रामायण देखने के लिए सराफा बाजार एसोसिएशन ने बाजार रविवार को बंद करने का फैसला किया था। यहीं कारण है कि तब से लेकर आज तक रविवार सराफा बाजार बंद रहता है। रविवार को सराफा बाजार में खरीदी और बिक्री नहीं होती है। हालांकि अब फिर से सराफा बाजार गुलजार नजर आने लगा है। सराफा बाजार एसोसिएशन के द्वारा रविवार को भी सराफा बाजार खोलने के लिए फैसले के बाद ग्राहकों और व्यापारियों में काफी उत्साह नजर आया है।

रविवार यानी 11 सितंबर को इंदौर का सराफा बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा है। इस दौरान खरीदारी करने के लिए कई ग्राहक पहुंचे। अब सराफा बाजार रविवार को बंद नहीं रहेगा। ऐसे में आगामी समय में दीपावली, धनतेरस ऐसे कई त्यौहार आने वाले हैं। जिसमें लोग जमकर खरीदारी करेंगे। वहीं देवउठनी ग्यारस के बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में रविवार को बाजार खुलने से व्यापारियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही ग्राहक भी रविवार को खरीदारी कर पाएंगे।

google news