INDORE: प्रकृति का नजारा दिखाने वाली हेरिटेज ट्रैन के टीसी पर भड़का यात्री, ट्विटर पर दर्ज की ऐसी शिकायत मचा हंगामा, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तहसील महू से पर्यटकों को प्राकृतिक नगारा दिखाने के लिए हेरिटेज ट्रेन चलाई जा रही है। हेरिटेज ट्रेन से सभी भली भांति परिचित हैं ।मानसून के मौसम में चलाई जा रही इस ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सफर कर प्राकृतिक नजारा और पहाड़ियों से बहते झरने का आनंद ले रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसून के मौसम में पातालपानी कालाकुंड होते हुए ट्रेन चलती है।

google news

लोगों की पहली पसंद बनी हुई है हेरिटेज ट्रेन

इस ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं ।इस ट्रेन को गर्मी के मौसम में बंद कर दिया जाता है, लेकिन जैसे ही मानसून का मौसम शुरु होता है वापस से ट्रेन भी शुरू हो जाती है। इस ट्रेन के टिकट कई लोग 1 महीने पहले ही बुकिंग कर लेते हैं जब ट्रेन शुरू हुई है तब से अब तक कई लोग इस में सफर कर चुके हैं। पर्यटकों को प्राकृतिक का नजारा दिखाने वाली हेरिटेज ट्रेन कई लोगों की पसंद बनी हुई। इस ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं।

यात्री ने टीसी पर लगाए ये आरोप

दरअसल पहले ही दिन हेरिटेज ट्रेन में करीब 500 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं अब तक हाल ही में इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने ट्रेन के टीसी पर आरोप लगा दिया है। उस यात्री ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज करवाई है और टीसी पर ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।

शिकायत के बाद डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

हेरिटेज ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं, लेकिन अब एक यात्री के द्वारा ट्विटर पर टीसी के खिलाफ ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। इस मामले में यात्री ने शिकायत की है। वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद डीआरएम ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के रहने वाले अमित दुबे ने इसी को लेकर ट्विटर पर प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री व अन्य को टेक करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।

google news

इस तरह चर्चा में आया ये मामला

उसका कहना है कि 15 दिन पहले महू से कालाकुंड जाने का टिकट उन्होंने बुक करवाया। कालाकुंड से महू के दौरान 39 वेटिंग थी। ऐसे में जब उन्होंने टीसी से पूछा तो उन्होंने कहा कि बाद में देख लेंगे ।इसके बाद जब दोपहर में ट्रेन वापस आने के लिए तैयार हुई तो उनसे 270 रुपये वसूल लिए, जबकी इसके अलावा टिकट का पैसा पहले ही दे चुके है।

टीसी ने यात्री से वसूलें 1350 रुपए

हेरिटेज ट्रेन में मऊ से कालाकुंड जाने का किराया 100 रुपए होता है, लेकिन उसके लिए उस यात्री से 1350 रुपए वसूल लिए गए। अमित दुबे का कहना है कि लोगों ने उन्हें कहा वहां टिकट कैंसिल ना करवाएं, क्योंकि यह एक ही तरीका था वापस जाने का। हालांकि ट्रेन में बहुत जगह थी और सीट भी खाली पड़ी थी, लेकिन टीसी ने ऐसा उनके साथ किया है। जैसे ही यात्री ने ट्विटर पर इस शिकायत को दर्ज करवाई है तो हंगामा मच गया है। हालांकि अब देखना यह होगा कि डीआरएम के द्वारा जांच के आदेश देने के बाद टीसी पर किस तरह की कार्रवाई होती है ।