इंदौर-उज्जैन का सफ़र होगा सुहाना, आठ लेन के रोड, फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण

Indore Ujjain 8 lane road : मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में हाल ही में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। ऐसे में अब महाकाल लोक के अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर दिन यहां पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब प्रशासन ने उज्जैन से कनेक्टिविटी पर ध्यान देना भी शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से अब इंदौर उज्जैन रोड को 8 लाइन का बनाया जाएगा। इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अफसरों से विचार-विमर्श कर लिया है।

google news
Indore Ujjain 8 lane road

इंदौर से उज्जैन के बीच बनेगी 8 लेन की सड़क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन महाकाल लोक को देखने के लिए हर दिन लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में उज्जैन तक जाने में लोगों को किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए आठ लेन की सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बन जाने से उज्जैन से इंदौर आने और इंदौर से उज्जैन जाने के समय में बदलाव देखा जाएगा। यानी कि उज्जैन पहुंचने में जहां अधिक समय लगेगा तो उसमें कम समय में पहुंचा जा सकेगा।

कम समय मे पूरा होगा उज्जैन-इंदौर का सफ़र

पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इंदौर से उज्जैन रोड को आठ लेन का बनाने का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा लवकुश चौराहे से फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है, जिसके लिए जल्दी ही सर्वे का काम भी शुरू हो जाएगा। उज्जैन से इंदौर की दूरी 55 किलोमीटर की है यहां पहुंचने में करीब 1 घंटे का वक्त लगता है। इंदौर से निकलकर धर्मपुरी आने तक कई सारी टाउनशिप और स्कूल- कॉलेज पड़ते है। यहीं वजह है कि यहां पर ट्रैफिक की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस समस्या को खत्म करने के लिए अब आठ लेन की सड़क बनाई जाएगी जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी।

सिंहस्थ से पहले बन जाएगी सड़क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर से उज्जैन के बीच का सफर हर दिन हजारों लोग करते हैं। जिन लोगों को राजस्थान जाना होता है। वहीं इंदौर उज्जैन रोड से होकर नागदा की ओर निकलते हैं। फिर राजस्थान की ओर जाते हैं। ऐसे में यहां पर 8 लाइन नहीं होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या काफी बढ़ जाती है। जानकारी मिली है कि सिंहस्थ से पहले इंदौर से उज्जैन का रोड 8 लाइन का बना दिया जाएगा। इस रोड पर दबाव कम होगा और ज्यादा यात्री कम समय में यात्रा कर पाएंगे।

google news