इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत ​सिंह की एनर्जी के मुरीद हुए लद्दाखी, पर्यटक उनके साथ ले रहे सेल्फी, कैमरे में कैद कर रहे डांस

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह इन दिनों लद्दाख ट्रैफिक पुलिस के साथ ताल मिला रहे है। दरअसल रंजीत सिंह को लद्दाख पुलिस को ट्रेनिंग देने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था जिसके बाद 1 अप्रैल से 5 दिनों के लिए रंजीत सिंह लद्दाख में मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं रंजीत सिंह ट्रैफिक कंट्रोल करने के साथ ही लद्दाख के ट्रैफिक जवानों को डांसिंग स्टेप भी सिखा रहे हैं। रंजीत सिंह की इस स्टेप को देखकर वहां आने वाले टूरिज्म काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं लद्दाख के लोग रंजीत सिंह के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं खुद रणजीत सिंह ने भी इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

google news

पुलिस जवानों को सिखा रहे ट्रैफिक डांस की स्टेप

दरअसल रंजीत सिंह 1 अप्रैल से 5 दिनों के लिए लद्दाख दौरे पर हैं। उन्हें लद्दाख पुलिस ने विशेष तौर पर यातायात जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए आमंत्रित किया था ।इसके बाद रणजीत सिंह लद्दाख पुलिस को डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने के स्टेप सिखा रहे हैं। वहां इस दौरान रंजीत सिंह के इस स्टेप को देखकर वहां से गुजर रहे लद्दाख के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इतना ही नहीं टूरिज्मो के द्वारा रंजीत सिंह के साथ सेल्फी ली जा रही है। वहीं रंजीत सिंह लद्दाख में पुलिस जवानों को डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

3 से 4 घंटे रंजीत सिंह संभाल रहे ट्रैफिक

वहीं रंजीत सिंह जब लद्दाख के लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हैं तो लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं। लद्दाख के लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं साथ ही उनके ट्रैफिक संभालने के इस अंदाज को कैमरे में कैद कर रहे हैं। वहीं रंजीत सिंह ने लद्दाख के अनुभव को मीडिया के समक्ष साझा किया है। उन्होंने कहा कि वहां लद्दाख में हर दिन 3 से 4 घंटे मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक संभालते हैं। इसके साथ ही लद्दाख में डांस करने के साथ ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

रंजीत सिंह को व्यापारी दे रहे काजू बादाम

वहीं रणजीत सिंह ने बताया कि जब वहां मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक संभालते हैं तो उस समय कई व्यापारी काजू बादाम देकर चले जाते हैं इसके साथ ही उन्हें कहकर जाते हैं कि आपकी एनर्जी देख कर बहुत अच्छा लगता है। व्यापारियों का कहना है ऐसा पहली बार ऐसा पहली बार देखा है कि जब कोई ट्रैफिक जवान डांस करते हुए ट्रैफिक संभाल रहा है। वहीं पुलिस जवान का विनम्र व्यवहार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

google news

रंजीत सिंह का कहना है गर्मियों में यहां यातायात बहुत अधिक बढ़ जाता है। चार पहिया वाहनों से सैलानीया यहां पर पहुंचते हैं। लद्दाख के लेह की सड़के बहुत संकरी है। अगर चौराहे पर जाम लग जाता है तो उसे खुलवाने में घंटों लग जाते हैं, लेकिन रंजीत सिंह का कहना है कि उनके द्वारा सिखाए गए स्टेप से पुलिस जवान मनोरंजन करने के साथ ही पर्यटक को से यातायात का पालन अच्छे से करवा सकते हैं। वहीं लोग भी उनसे खुश रहेंगे और यातायात नियमों का पालन खुद-ब-खुद करेंगे।