रौशनी की जगमगाहट से निखरता नजर आया इंदौर का राजवाड़ा…एक बार फिर लौटा राजसी वैभव

Rajwada Indore: शहर की शान और एतिहासिक इमारत राजवाड़ा को महीनों की मेहनत के बाद नया रूप दे दिया गया है। बता दें कि इंदौर शहर की धरोहर कहलाने वाला राजवाड़ा अब नए रूप में नजर आने लगा है। राजवाड़ा अब एक नई रंगत में नजर आने लगा है। जिसे देखने के लिए शहरवासी काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं आपको बता दें कि शहर में होने वाले हार एक बड़े समारोह की शुरुआत राजवाड़ा से ही होती है जो कि इंदौर की प्राचीन धरोहर है।

google news

इंदौर का राजवाड़ा अपने अब तक के इतिहास में कई बड़ी चीजों का साक्षी रहा है। कई बड़े राजनेता भी अपने करियर की शुरुआत राजवाड़ा चौक से कर चुके हैं। इतना ही नहीं आज भी कई होने वाले ऐतिहासिक समारोह जैसे कि सालाना होली के बाद रंग पपंचमी पर निकलने वाले गैर का भव्य आयोजन राजवाड़ा पर ही ऐतिहासिक रूप में होता है। इतना ही नहीं हर एक बड़े अवसर पर लोग सेलिब्रेशन करने के लिए भी इंदौर के राजवाड़ा पर ही पूछते हैं।

रोशनी से जगमगाया राजवाड़ा

बता दें कि इंदौर शहर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने के चलते हर एक कार्य का संरक्षण जोर शोर से चल रहा है। इस इमारत को भी काफी हद तक बदल दिया गया है जो कि रात में भी अपनी रोशनी से जगमगाती हुई नजर आने वाली है। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। गौरतलब है कि सात मंजिला इमारत की हर एक मंजिल पर खास तौर पर प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। ताकि यह धरोहर और अपनी खूबसूरती रात को भी पर्यटकों को दिखा सके।

बता दें कि यहां लाइट लगाने का कार्य अभी जारी है जो दिन ही नहीं रात को भी हो रहा है। कोशिश है कि दिसंबर माह खत्म होने से पहले यहां रौशनी कर दी जाए। इस कार्य में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। यह कार्य पूरा होने के बाद इंदौर की धरोहर के रूप में जाने जाने वाला राजवाड़ा एक अलग ही अंदाज में नजर आएगा।

google news