IRCTC देने जा रही पर्यटकों को बड़ा तोहफा, देशभर में अब ट्रेन यात्रियों को मिलेगा बजट होटल का लाभ

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता है। इसके साथ ही पर्यटक ओके सफर को और अच्छा बनाने के लिए हमेशा आईआरसीटीसी नई योजना पर काम करती है। ऐसे में अब आईआरसीटीसी ने ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों के लिए ट्रेन टिकट के साथ बेहतर स्थान पर खेलने के लिए एक नई योजना शुरू की है। जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

google news

आईआरसीटीसी शुरू कर रहा ये नई सुविधा

दरअसल आईआरसीटीसी के द्वारा पर्यटकों के सफर को सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए अब देशभर में बजट होटल का एक नेटवर्क बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन भारत के हर राज्य में बजट होटल का नेटवर्क संचालित करेगा। आईआरसीटीसी विशेषकर ऐसे राज्यों पर फोकस कर रहा है। जिन राज्य में पर्यटकों की संख्या बहुत अधिक है ।आईआरसीटीसी ने कहा इस योजना के पहले चरण के तौर पर करीब 500 करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान है।

इन राज्य सरकारों की भी ले रहे मदद

जानकारी मिली है कि आईआरसीटीसी एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो कि भारतीय रेलवे के लिए टिकट भोजन और यात्रा सेवा यात्रियों को प्रदान करता है। देशभर में बजट होटल का नेटवर्क शुरू करने के लिए अब आईआरसीटीसी राज्य सरकार की मदद लेने में लगी है। राज्य सरकारों को प्रोजेक्ट से जुड़े कई कक्षाओं भी भेज दिए गए हैं। इस योजना को लेकर आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात ,उत्तर प्रदेश की सरकारों से बातचीत करने में लगी है। इसके अलावा अरुणाचल असम और नागालैंड की सरकार से भी संपर्क किया जा रहा है ।जल्द ही इंटरेस्ट पर कर इसका अंतिम निर्णय भी लिया जाएगा।

इन शहरों में पहले होगी इसकी शुरूआत

आईआरसीटीसी के द्वारा बजट होटल की शुरुआत की जा रही है। उसमें कई शहरों को लिया गया है। जिसमें सबसे पहले यह प्रोजेक्ट कोहिमा में शुरू किया जाएगा ।इसके बाद खजुराहो में शुरू होगा जनवरी 2023 तक बजट होटल का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। वहीं गुजरात के केवरिया में भी इस बजट होटल के निर्माण का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ बनारस और अयोध्या में भी बजट होटल बनाया जाएगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पर राजधानी भोपाल और प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन में भी बजट होटल बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

google news