कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का पता लगाना हुआ आसान, UAE की इंजीनियरिंग छात्रा ने बनाई ये ख़ास चिप, जाने उपयोग

कैंसर एक लाइलाज ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। कैंसर की वजह से देश में लाखों लोग हर साल अपनी जान गवा रहे हैं। इसी बीच एक और उम्मीद की किरण जागी सऊदी अरब की एक इंजीनियर महिला ने कैंसर का पता लगाने वाली बहुत ही खास चिप बनाई है। जिससे कोई भी डॉक्टर अब मरीजों में आसानी से कैंसर का बता लगा पायेगा। इससे पहले डॉक्टरों को कैंसर की ​बीमारी का पता लगाने के लिए कई टेस्ट करने पड़ते थे, लेकिन इस चिप के बाद हर काम आसान हो जायेगा।

google news

बता दें कि यह चिप कैंसर का पता लगाने में काफी कारगर साबित होगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि दाना अल सुलेमान नाम की एक इंजीनियर महिला ने किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी ऑफ़ एंड टेक्नोलॉजी कैंसर चिप बनाई है। दाना अल सुलेमान यहां सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम कर रही है। इन्होंन यहां रहते हुए कैंसर का पता लगाने वाली चिप बनाई है इसके लिए उन्हें इनोवेटर्स अंडर -35 का अवार्ड भी मिला है।

मप्र में बना है अनोखा सरकारी पुलिस अस्पताल, देखने पर आती है फाइव स्टार होटल की फीलिंग

दाना अल सुलेमान ने एक चैनल में अपने इंटरव्यू के दौरान बताया ये सूक्ष्म सुइयों से बनी एक छोटी सी चिप जिसे एक पदार्थ से ढका जाता है उसके बाद मरीज के शरीर पर रखा जाता है जिसके कारण कैंसर की बीमारी का आसानी से पता लग जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी पेटेंट दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चिप को किंग अब्दुल्लाह विश्वविद्यालय में तैयार किया है। इसके बाद सभी अस्पताल में डॉक्टर तक पहुंचाया जाएगा।

google news

आसानी से कैंसर का लग जायेगा पता

दरअसल आमतौर पर कैंसर का पता लगाने के लिए अस्पताल में डॉक्टरों को कई तरह के टेस्ट करने पड़ते हैं। इसके बाद भी कई बार कैंसर की बीमारी का पता नहीं लगा पाते हैं, लेकिन दाना अल सुलेमान कि इस चिप से कुछ ही देर में कैंसर की बीमारी का पता लगाया जा सकता है। इस चिप बनने के बाद देश के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है।

चिप बनाने पर महिला को दी बधाई

इसके साथ ही इंजीनियर महिला को चीफ बना कैंसर चीफ बनाने के बाद किंग अब्दुल्लाह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने उन्हें बधाई दी है इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार के लिए नामांकन की शर्तों में रसंचार सामग्री, विज्ञान सॉफ्टवेयर और यहां तक कि परिवहन इंटरनेट अभी बहुत कुछ शामिल है।