आय, जाति और मूलनिवासी बनवाना पड़ेगा मुस्किल, इस दस्तावेज के बिना नहीं बनेंगे प्रमाण पत्र

इस समय में आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र सबसे अहम माना जाता है। इसकी जरूरत जीवन भर पड़ती है, लेकिन इसे बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई बार लोगों को तहसीलों के चक्कर काटने पड़ जाते हैं। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तो अब एक और बड़ा अड़ंगा सामने आ गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

google news

इस प्रमाण पत्र के बिना नहीं बनेगा जाती प्रमाण पत्र

शिवराज सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब एक और अड़ंगा लगा दिया है। इसके बिना अब कोई भी व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते हैं। अब जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों के पास समग्र आईडी होना अनिवार्य है। इसके बिना जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाएंगे। वहीं आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में भी इसकी अनिवार्यता कर दी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अलावा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ मैनुअल जाति के आवेदन के लिए अब इसके अनिवार्य कर दी गई है। इस संबंध में राज्य शासन की तरफ से निर्देश भी जारी कर दिए हैं। वहीं इसके बाद लोक सेवा केंद्र में यह दस्तावेज अनिवार्य कर दिए गए हैं।

दरअसल नए निर्देश के अनुसार अब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के साथ ही अन्य जाति के आवेदन के लिए एक समग्र आईडी के अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा ब्लड रिलेशन के आवेदन में भी समग्र आईडी होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार समग्र आईडी आईडी की अनिवार्यता करने के बाद प्रमाण पत्र के आवेदनों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि कई लोगों को जाति प्रमाण पत्र की कॉपी आवश्यकता होती है और इसमें बनवाना बहुत ही जरूरी हैं

कई बार लोगों को काटने पड़ते है तहसील के चक्कर

आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता स्कूल कॉलेजों में स्कॉलरशिप के लिए पड़ती है। ऐसे में हर किसी के पास इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है। कई बार देखा जाता है इन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। हालांकि मूलनिवासी और आय प्रमाण पत्र बन जाते हैं, लेकिन जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में एक और परेशानी यह बढ़ गई है इसमें अब समग्र आईडी वाले व्यक्ति का ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

google news