मध्यप्रदेश के जबलपुर कलेक्टर ने तिरंगा लेकर नर्मदा नदी में लगाई छलांग, 10 किमी तिरंगा यात्रा में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं में दिखा उत्साह

देशभर में सोमवार 15 अगस्त यानि आजादी का 7552 मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाने के साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है। ऐसे में जबलपुर में जल तिरंगा यात्रा जिलहरी घाट से लेकर तिलवारा घाट तक निकाली गई। 10 किलोमीटर की इस जल तिरंगा यात्रा में कलेक्टर के साथ ही बुजुर्ग और बच्चों के साथ ही महिलाएं शामिल हुई ।इस दौरान कलेक्टर ने हाथ में तिरंगा पकड़कर नर्मदा नदी में छलांग लगाई और 10 किलोमीटर की इस यात्रा में शामिल होकर नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया है।

google news

पीएम ने 12 जुलाई को की थी इसकी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12 जुलाई को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई थी ।इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से संबोधित करते हुए 13 से 14 अगस्त तक इस अभियान को चलाने का आवाहन किया था ।देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा हो गया है ।हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह का अभियान यह हिस्सा बना है। पहले पूरे भारत में लोगों को भारत के नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है।

कलेक्टर के साथ बुजूर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल

जबलपुर के कलेक्टर डॉ. इलिया राजा का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है।उन्होंने तिरंगा हाथों में लेकर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। कलेक्टर ने करीब 10 किलोमीटर का सफर अपने हाथों में तिरंगा लेकर चीरते हुए पूरा किया है ।इसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जिलहरी घाट से लेकर तिलवारा घाट तक कलेक्टर हाथों में तिरंगा लेकर तैरते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में कलेक्टर के साथ बूढ़े बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुए । तिरंगा यात्रा में शहर के मशहूर श्याम बैंड ने अपनी शानदार देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी है।

जबलपुर के साथ ही देश भर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जल तिरंगा यात्रा जबलपुर में निकाली गई। इस यात्रा में कलेक्टर खुद शामिल हुए हैं और नर्मदा नदी में छलांग लगाकर तिरंगा हाथों में लिए तैरते हुए नजर आए हैं ।अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।लोगों के द्वारा कलेक्टर के सदस्य को देखकर काफी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।

google news