मध्यप्रदेश रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, फिर पटरी पर दौड़ेगी 14 महीनों से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन, मिलेगी ये सुविधा

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल 14 महीनों से बंद जबलपुर सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने का इंतजार कई दिनों से यात्री कर रहे थे। आखिरकार रेलवे की तरफ से इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। ऐसे में अब इस ट्रेन के दोबारा से पटरी पर दौड़ने रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी ।जानकारी मिली है कि जबलपुर सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की सेवा 14 अगस्त से शुरू होगी।

google news

यात्रियों को मिलेगी इसमें ये सुविधा

मध्य प्रदेश रेलवे यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा 14 अगस्त से तथा सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से पटरी पर फिर से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन के बंद होने के बाद जबलपुर से सिंगरौली तक जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी, 10 चेयर कार द्वितीय श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी समेत कुल 21 कोच रहेंगे।

रेलवे ने ट्रेन का शेड्रयूल किया जारी

रेलवे की तरफ से जबलपुर से सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस के शुरू होने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें कि प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से 15ः15 को शुरू होकर सीहोर रोड, 15ः48 को कटनी साउथ, 16ः30 न्यू कटनी जंक्शन, 17ः03 को खन्ना बंजारी, 17ः48 बजे म्हारो, 18ः03 बजे विजयसोता, 18ः23 बजे समेत कई रेलवे स्टेशनों से होते हुए प्रस्थान करेगी।

वहीं सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से प्रतिदिन सिंगरौली स्टेशन से 4ः40 को प्रस्थान करेगी और बरगवां 5ः08, सराय गांव 5ः53, निवास रोड 6ः18, मरवासग्राम 6ः30, सारी 7ः18, बजे, सोता 7ः53 समेत कई स्टेशनों से होते हुए वापस जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। 14 महीनों से बंद पड़ी इस रेल सेवा की वजह से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन अब फिर से इसकी सेवा शुरू होने से रेलवे यात्रियों में खुशी की लहर है।

google news