महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गूंजा जय श्री महाकाल, इतने दिन बाद भक्तों को बाबा महाकाल ने दिए दर्शन

महामारी के बढ़ते आंकड़ों के बाद महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। शनिवार को फिर महाकाल मंदिर समिति ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। रविवार करीब 37 दिनों बाद महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जय महाकाल की गूंज सुनाई दी है।

google news

1 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व

महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में रविवार से आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इस दौरान भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए। दरअसल 1 मार्च को महाकाल मंदिर परिसर में धूमधाम से महाशिव रात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान बाबा महाकाल को अलग—अलग सिंगार से सजाया जाएगा। वहीं अंतिम दिन बाबा महाकाल की बारात नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। इस दिन उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर में भक्तों की काफी भीड़ नजर आती है।

37 दिन बाद दिखी मंदिर में भक्तों की भीड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर परिसर में 37 दिनों के बाद भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। महामारी के बढ़ते आंकड़ों के बाद से मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब फिर से भक्तों को अनुमति मिलने से हर्ष नजर आ रहा है।

1500 रुपये की रसीद कटवाने पर मिलेगा प्रवेश

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में अब फिर से गर्भगृह में प्रवेश शुरू कर दिया गया है । दरअसल यह प्रवेश कुछ नियम कायदों के तहत दिया जाएगा। यहां अभी केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा जो 1500 रुपये की रसीद कटवाएंगे। मंदिर समिति द्वारा दिए गए इस निर्णय का पंडे पुजारियों ने स्वागत किया है । शुक्रवार को महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की 29 रसीद काटी गई है। इसके साथ ही 1000 रुपये की 6 रसीद श्रद्धालुओं ने ली है। बता दें कि एक रसीद पर 2 श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक भी करा सकते हैं ।

google news