जियो और एयरटेल के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, फ्री दे सकती है 5जी मोबाइल, जानिए कंपनियों का खास प्लान

भारत में अक्टूबर में 5जी की सेवा लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी। कई दिनों से इस के इंतजार में लोग बैठे हुए हैं। ऐसे में कई कंपनियों के द्वारा आयोजित सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। आपको 5जी के प्लान के लिए कितनी कीमत देना पड़ेगी सिम कार्ड के लिए क्या करना होगा। कंपनियों को इस को लेकर क्या तैयारी है। इस बारे में हम आपको पूरी डिटेल में बता देते हैं। शहर में इस समय 4जी सेवाओं से ग्राहक खुश है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्पीड की समस्या बनी हुई है।

google news

टेलीकॉम कंपनियों का हैंडसेट निर्माताओं के साथ गठजोड़

5जी का इंतजार लोगों के द्वारा कई दिनों से किया जा रहा है। टेलीकॉम कंपनियों ने 4जी से 5जी पर स्वीट करने की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। टेलीकॉम कंपनियों ने हैंडसेट निर्माताओं और कंटेंट स्ट्रीम इन कंपनियों के साथ गठजोड़ भी कर लिया है। 5जी हैंडसेट की औसतन कीमत वर्तमान में 13000 रुपए से शुरू होती है और 15000 रुपए तक जाती है ।हवाई सेवा शुरू होने के बाद हैंडसेट भी 5जी खरीदना पड़ेगा।

सस्ते दामों पर डेटा बंडल देने की तैयारी

स्मार्टफोन कंपनियों के साथ गठजोड़कर कंपनियां डाटा बंडल देने की तैयारी में लगी हुई है। रिलायंस जिओ की बात करें तो की पार्टी 5जी फोन उपलब्ध कराने के लिए गूगल के साथ करार भी तय हो गया है ।भारती एयरटेल ने भी रियल में मोबाइल के कीपैड फोन के खरीदारों के लिए 250 रुपए की घोषणा कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैंडसेट बंडल में ग्राहकों को ऑडिटी सब्सक्रिप्शन गेम और कुछ सॉफ्टवेयर के साथ फ्री इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5जी सेवा चुनिंदा शहरों में शुरू हो रही है, जोकि 4जी के मुकाबले काफी महंगी होगी और इसमें स्पीड भी अच्छी मिलेगी। 5 जी फोन की कीमत अधिक है, लेकिन सेवा शुरू होने के बाद हैंडसेट की कीमत भी कम हो जाएगी । 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी और 4जी से पहले 3जी भी आया था, लेकिन जैसे ही 4जी आया। धीरे-धीरे इसकी कीमत कम हो गई और इसकी स्पीड भी दमदार रही है।

google news