Jio ने की Airtel-Voda की छुट्टी, ग्राहकों को दिया सबसे सस्ता प्लान, Prime-Hotstar-Netflix सब Free

Jio Cheapest Plan: रिलायंस जिओ देश की उन बड़ी कंपनियों में से है दिन के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है। इसीलिए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ फायदेमंद प्लान लाते रहता है। प्रीपेड ग्राहकों की तरह ही रिलायंस अपने पोस्टपेड ग्राहकों का भी ध्यान रखता है इसी वजह से मात्र ₹399 के प्लान में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को काफी सारे फायदे उपलब्ध कराता है। आज हम आपको जी ओके 399 रुपए के पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के फायदों के बारे में बताएंगे।

google news

रिलायंस जिओ अपने पोस्टपेड ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है और इसीलिए उसने 399 रुपए के प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ 75 जीबी डाटा दिया है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ग्राहकों के इंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा गया है। जियो अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम डिजनी हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन इस प्लान में देता है। इस प्लान में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग आईएसडी और सिम की घर पर ही डिलीवरी देता है। इन ग्राहकों को जिओ प्रीमियम कस्टमर सर्विस उपलब्ध कराता है।

पोस्टपेड प्लान के बाद रिलायंस जियो ने 399 रुपए के प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में जियो अपने ग्राहकों को डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन और 56 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है। इस हिसाब से 56 दिनों में कुल 84 जीबी डाटा ग्राहकों को मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में जियो टू जियो कॉल की सुविधा फ्री होती है और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान के साथ जिओ एप का सब्सक्रिप्शन और 100 s.m.s. प्रतिदिन फ्री मिलते हैं। अब आप खुद अपनी जरूरतों के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान का चयन कर सकते हैं।