Invest MP: मध्यप्रदेश में होगी नौकरियों की बरसात, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इंदौर आएंगे टाटा, बिड़ला, अड़ानी

Invest MP Summit 2023: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में आने वाले नए साल में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट होना है। जिसको लेकर काम जोर-शोर से चल रहा है। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के बाद प्रदेश में नौकरियों का खजाना खुलने वाला है। गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट से पहले ही कई बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश सरकार जगह मांग चुकी है। देश की बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश पर काफी फोकस कर रही है।

google news
invest mp summit 2023

बता दें कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होने वाला है। इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इन्वेस्टर सम्मिट में 65 से अधिक उद्योग समूहों ने सहमति दी है। देश की बड़ी कंपनी टाटा, बिड़ला, अडानी, गोदरेज के अलावा भी देश की गई परिंदा बड़ी कंपनियों के नाम शामिल है बता दें कि सभी कंपनियां मध्यप्रदेश को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

इतना ही नहीं इसके साथ कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल किस सम्मिट में हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार बढ़-चढ़कर कंपनियां इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ऐसे में यहां प्रदेश और युवा वर्ग के लिए काफी अच्छी खबर है जितनी ज्यादा कंपनियां शहर में निवेश करेगी उतना रोजगार युवाओं को मिलेगा।

वहीं इस विषय में मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा की जानकारी साझा की गई है उन्होंने भी स्पष्ट किया है कि कई बड़ी कंपनियों द्वारा इंवेस्टर्स समिट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने भी यह बताया है कि इस बार समिट में कई दिग्गज कंपनियां अपने शिरकत करती हुई नजर आने वाली है यहां पर देश के लिए काफी बड़ी बात होगी

google news