Gmail की बस इस एक सेटिंग को ON करने पर नहीं आएगा कोई भी फालतू Email, ये है तरीका

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज बढ़ने के साथ ही व्हाट्सएप और ईमेल का इस्तेमाल काफी अधिक हो रहा है। ईमेल के माध्यम से कोई भी जानकारी भेजी जा सकती है। ई.मेल हमारी लाइफ का एक सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। एंड्रॉयड फोन के आने के बाद जीमेल की आवश्यकता सबसे अधिक होने लगी ।लेकिन जीमेल पर मेल अधिक आने की वजह से अब स्टोरेज की समस्या उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में जीमेल अकाउंट से फालतू ईमेल को डिलीट करना पड़ता है। अगर आप भी इन फालतू ईमेल से परेशान हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके इनबॉक्स में फालतू के मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

google news

जीमेल ने निकाला ये गजब का फीचर्स

जीमेल का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है, लेकिन इसके इस्तेमाल में सबसे अधिक परेशानी फालतू के इमेल से हो रही है। अगर आप भी आपकी जीमेल पर आ रहे फालतू के ईमेल से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके जीमेल पर आए ईमेल मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे ।सबसे अच्छी बात आपको अलग से इन्हें डिलीट करने में समय खराब करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।इसके लिए जीमेल के अंदर एक यूनीक फीचर नाम ’फिल्टर्स फॉर ऑटो कमसमजपवदश् है।

इस फीचर्स से अपने आप डिलिट होंगे मैसेज

जीमेल के अंदर इस फीचर के इस्तेमाल से आप फालतू के ईमेल से परेशान नहीं होंगे। इस फीचर के जरिए मनचाहे मेल्स को ऑटोमेटिक अली डिलीट किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद सर्च बार में फिल्टर का ऑप्शन नजर आएगा ।ऐसा भी हो सकता है कि सर्च बार में फिल्टर का ऑप्शन दिखाई ना दे। अगर ऐसा भी होता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है या ऑप्शन सेटिंग में फिल्टर और ब्लॉक एड्रेस है के टेप में मौजूद होता है ।जिसमें जाकर क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी। फिल्टर ऑप्शन को क्लिक करने के बाद ऊपर फ्रॉम लिखा हुआ दिखाई देगा।

आपको ईमेल का नाम या फिर ईमेल एड्रेस वहां टाइप करना होगा, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं ।उदाहरण के तौर पर अगर आप वोट, पेटीएम, क्योरा ,फेसबुक लिंक इन जैसे सर्विस एस्से ई.मेल नहीं चाहते हैं तो आप बस उनकी ईमेल आईडी दर्ज कर सकते हैं। जिसके बाद आपको फालतू के मैसेज नहीं दिखाई देंगे। अगर आपने ऐसा किया तो आप आपकी ईमेल आईडी में आने वाले फालतू ईमेल से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

google news