युजवेंद्र चहल के तूफान से धराशाई हुई KKR, 15वें सीजन की पहली हैट्रिक पर झूमा पूरा स्टेडियम के साथ पत्नी धनश्री, देखें तस्वीरें

कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार को आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 17 ओवर की आखरी 3 गेंदों में हैट्रिक लगाई है ।इसमें शिवम मावी, श्रेयस अय्यर और पैंट कमिंग के विकेट लेकर पूरा मैच अपनी पाली में कर लिया था। इससे पहले यूज़वेंद्र चहल 150 विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में पहले भारती खिलाड़ी बन चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया था।

google news

इन टीमों का अच्छा रहा प्रदर्शन

दरअसल इस समय आईपीएल का मुकाबला बहुत ही रोमांटिक हो चला है। आईपीएल के 15वें सीजन में हैदराबाद की खराब शुरुआत रही थी लेकिन लगातार चार मैच जीतकर फिर से वापसी कर ली है। वहीं मुंबई इंडियंस अभी तक छह मैच हार चुकी है और जीत के इंतजार में बैठी है । अगर बात रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की करे तो चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस दसवें स्थान पर काबिज है। वहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता की बात करें तो लगातार अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। इसी के साथ ही गुजरात टाइटंस अभी तक पांच जीत कर पहले स्थान पर काबिज है।

17 ओवर की आखिरी 3 बॉल पर मारी हैट्रिक

सोमवार को राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 17 ओवर की आखिरी 3 दिनों में अच्छी गेंदबाजी की बदौलत हैट्रिक लगाई है ।उन्होंने शिवम मावी, पैंट कमिंग और श्रेयस अय्यर के विकेट लेकर मैच पलट दिया था। युजवेंद्र चहल की इस गेंदबाजी की बदौलत टीम ने मैच जीत लिया था। वहीं उन्होंने आईपीएल 2022 की पहली हैट्रिक ली है। इस नजारे को देखकर स्टेडियम में बैठी पत्नी धनश्री भी जश्न मनाती हुई नजर आई है।

ऐसा रहा यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने 40 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है। युजवेंद्र चहल अब तक 6 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं वहीं आईपीएल इतिहास में उनके नाम रिकॉर्ड बन चुका है। वहीं इससे पहले भी कई भारतीय गेंदबाजों ने आईपीएल में हैट्रिक लगाई है। इनमें अजीत चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा, लक्ष्मीपति बालाजी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, हर्ष पटेल का नाम शामिल है जिन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है।

google news